Hardik Pandya, IND vs SL : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसे में रोहित के जाने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या टी20 टीम इंडिया की कप्तानी वाली रेस में आगे चल रहे थे. लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान चुना. इस फैसले पर सवाल उठाते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी के. श्रीकांत ने अब गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर को सुना दिया.
श्रीकांत ने दागा सवाल
दरअसल, हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव की टी20 टीम इंडिया का नया कप्तान चुनने की वजह बताते हुए टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे से पहले नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हार्दिक की फिटनेस और ड्रेसिंग रूम से सूर्यकुमार यादव के फीडबैक को लेकर हमने ये फैसला किया.
अब इसी फैसले पर गंभीर व अगरकर पर सवाल उठाते हुए के. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
सूर्यकुमार भी एक शानदार इंसान हैं और मुझे वे पसंद हैं. लेकिन हार्दिक के लिए वो जो कारण बता रहे हैं, वह समझ नहीं आ रहा. वह सीधे तौर पर कह सकते थे कि हम हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर हटा रहे हैं, हम अब आगे बढ़ना चाहते हैं. जबकि सूर्यकुमार को लंबे समय के लिए देख रहे हैं. इस चीज को बिना डरे स्पष्ट करना चाहिए था. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम से फीडबैक? मैं इसे भी नहीं समझ पा रहा हूं.
ये भी पढ़ें :-