IND vs SL : गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा विराट कोहली वाली RCB का पूर्व खिलाड़ी, कहा - उनके जैसा लीडर...

IND vs SL : गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा विराट कोहली वाली RCB का पूर्व खिलाड़ी, कहा - उनके जैसा लीडर...
आईपीएल के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर

Story Highlights:

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से होगा टी20 सीरीज का आगाज

IND vs SL : भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी गौतम गंभीर बतौर हेड कोच करेंगे शुरुआत

IND vs SL : भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के साथ टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल का आगाज करेंगे. गंभीर के कोच बनने के बाद उनके विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ रिश्ते को लेकर जहां तमाम सवालों का दौर जारी है. वहीं विराट कोहली वाली आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 तक फिनिशर का रोल अदा करने वाले दिनेश कार्तिक ने अब गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया.

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा ?

 

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर कहा,

 

दूसरी चीज ये है कि वह निश्चित रूप से इस भारतीय टीम में एक चतुर एंगल लेकर आएंगे. बहुत आक्रामक व गहन व्यक्ति, हमेशा टीम के लिए खेलने वाले और क्रिकेट का खेल जीतने के लिए जो कुछ भी करना होता है वह उसे करने में सक्षम हैं.

 

भारत का श्रीलंका दौरा


वहीं टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की बात करें तो इसका आगाज 27 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच से  होगा. श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जबकि इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की भी शुरुआत होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़-एलन बॉर्डर के बराबर पहुंचे जो रूट! खतरे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला