IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर कब्ज़ा जमा लिया. भारत के लिए दोनों मैचों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी की और कुल चार विकेट झटके. इस तरह दूसरे मैच में तीन विकेट लेने और प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद बिश्नोई ने नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते व टीम के माहौल को लेकर अंदर की बात बताई.
रवि बिश्नोई ने क्या कहा ?
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर को लेकर कहा,
सूर्यकुमार यादव शानदार कप्तानी कर रहे हैं और मैं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज के दौरान भी खेल चुका हूं. शुभमन गिल ने भी जिम्बाब्वे में बेहतरीन कप्तानी की थी. वह हमेशा मेरे सपोर्ट करते हैं और एक गेंदबाज के तौरपर जब कप्तान आपका सपोर्ट करता हैं तो आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते हैं. सूर्यकुमार और शुभमन दोनों ने मेरा काफी साथ दिया.
बिश्नोई का करियर
वहीं बिश्नोई की बात करें तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इसके ठीक बाद उन्हें जिम्बाब्वे और फिर श्रीलंका दौरे में जगह मिली.बिश्नोई भारत के लिए अभी तक 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं. अब 30 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में भी दमदार गेंदबाजी से वह टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-