पेरिस ओलिंपिक में भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का दूसरा ग्रुप मैच कैंसिल हो गया है, जिस वजह से उनके मेडल पर भी खतरा मंडराने लगा है. भारतीय स्टार जोड़ी को ग्रुप सी में अपना दूसरा मैच जर्मनी के खिलाफ खेलना था, जो कैंसिल हो गया. ऐसे में उनके लिए अपने अगले मैच में अब हर हाल में जीत जरूरी हो गई है. बैडमिंटन वर्ल्ड फैडरेशन ने ऐलान किया कि जर्मनी के मार्क लैम्सफूस घुटने की चोट के चलते ओलिंपिक से हट गए हैं. जिस वजह से ग्रुप सी में जर्मन जोड़ी के सभी मैचों को कैंसिल कर दिया गया. यानी भारतीय जोड़ी और फ्रांस के कोरवी लुकास- लेबर रोनन के खिलाफ जर्मनी के मैच कैंसिल हो गए.
भारतीय जोड़ी ने लुकास और रोनन को 46 मिनट में 21-17, 21-14 से हराकर ओलिंपिक में अपने अभियान का आगाज किया था. उन्हें अपने ग्रुप के दूसरे मैच में वर्ल्ड कप 31 मार्विन सीडेल और मार्क का सामना करना था, जो कैंसिल हो गया. अब उनका अगला मैच काफी अहम हो गया है. उन्हें अगले मैच में इंडोनेशिया के अल्फियान फजर और अर्दियांतो मुहम्मद रियान की जोड़ी के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा. फजर और रियान की जोड़ी अगर लुकास और रोनन को हरा देती तो सात्विक और चिराग की जोड़ी नॉकआउट में पहुंच जाएगी.
भारत और इंडोनेशिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडोनेशिया की जोड़ी पूर्व वर्ल्ड नंबर वन और मौजूदा वर्ल्ड नंबर सात है. 2019 और 2022 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि 2020 में थॉमस कप जीतने वाली इंडोनेशिया टीम का भी हिस्सा थे. भारत और इंडोनेशिया की जोड़ी ने कुल पांच बार एक दूसरे का सामना किया है. जहां भारतीय जोड़ी ने तीन जीत की मामूली बढ़त के साथ आगे हैं. पिछली बार दोनों जोड़ी कोरियन ओपन 2023 में टकराई थी, जहां सात्विक और चिराग ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में दोनों के बीच हाईवोल्टेज टक्कर की उम्मीद की जा रही है और भारतीय जोड़ी के लिए ये जीत काफी जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-