IND vs SL: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद इन बल्लेबाजों को बनाया निशाना, कहा- इसपर अब जरूर बात होगी कि...

IND vs SL: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद इन बल्लेबाजों को बनाया निशाना, कहा- इसपर अब जरूर बात होगी कि...
फील्डिंग के दौरान रोहित और विराट

Story Highlights:

IND vs SL: रोहित ने हार के बाद बल्लेबाजों को निशाना बनाया हैIND vs SL: रोहित ने कहा कि हमारे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को कमाल करना होगा

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच गंवा दिया है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने 32 रन से जीत हासिल कर ली है. दूसरा वनडे भी कुछ हद तक पहले वनडे की तरह ही रहा. श्रीलंका ने भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य दिया था. ऐसे में भारतीय टीम ने 13.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिए थे. लेकिन 23.1 ओवरों में टीम ने 146 के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए. अंत में पूरी टीम 42.2 ओवरों में 208 रन पर ही ढेर हो गई.

रोहित शर्मा ने पहला वनडे टाई होने के बाद बल्लेबाजों को कोसा था. ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा ने टीम के बल्लेबाजों को निशाना बनाया है. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, अगर आपको मैच जीतना है तो आपको कंसिस्टेंट क्रिकेट खेलना होगा. लेकिन आज हम ऐसा करने में पूरी तरह विफल रहे. हमारे लिए ये हार निराश कर देने वाली है लेकिन इस तरह की चीजें होती रहती हैं.

हमें मिडिल ऑर्डर को लेकर बात करनी होगी: रोहित


लेफ्ट- राइट ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित ने कहा कि आपके सामने जो आ रहा है उसे आपको अपनाना होगा. लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन होने से हमें काफी आसानी हो रही थी. लेकिन आज हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. रोहित ने आगे कहा कि हमने आज अच्छा क्रिकेट नहीं खेला इसलिए हम मैच हारे. हमें इस पिच को समझ नहीं पा रहे हैं. हमारे लिए मिडिल ऑर्डर में काफी मुश्किलें हो रही हैं. ऐसे में आपको पावरप्ले में कमाल दिखाना होगा और ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना होगा. और मैं और गिल यही करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आज हमारा दिन नहीं था. हमने इससे पहले भी अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन हम अब उसपर नजर नहीं डालना चाहते. रोहित ने कहा कि इसपर जरूर बात होगी कि हमें मीडिल ऑर्डर में कैसे बल्लेबाजी करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: मोहम्मद सिराज ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जहीर खान की लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

IND vs SL: जेफ्री के 6 विकेटों ने तोड़ा भारतीय बल्लेबाजों का घमंड, 241 रन के जवाब में पूरी टीम धड़ाम, श्रीलंका ने 32 रन से जीता दूसरा वनडे