भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज की मेजबान बल्लेबाज कुसल मेंडिस से भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच कुछ देर तक जुबानी जंग चलती रही. इस दौरान कोई खिलाड़ी इन्हें चुप कराने के लिए नहीं आया. यह घटना श्रीलंकाई पारी के 39वें ओवर में हुई. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और सात विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से ओपनर अविष्का फर्नान्डो ने सर्वाधिक 96 रन बनाए. कुसल ने 59 रन की पारी खेली. सिराज इस मैच में काफी महंगे रहे. उन्होंने नौ ओवर में 78 रन खर्च किए.
सिराज का कुसल से टकराव 39वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद हुआ. इस पर श्रीलंकाई बल्लेबाज आउट होने के काफी करीब था. स्टंप्स में जा रही गेंद को उन्होंने काफी देरी से खेला और डिफेंड किया. इसके बाद सिराज भड़क गए. वे कुसल से कुछ कहते और इशारा करते दिखे. ऐसा लग रहा था मानो वे उनसे कह रहे थे कि कम बोलो और रन ज्यादा बनाओ. कुसल इस दौरान पूछ रहे थे कि क्या हुआ है. सिराज और कुसल की इस मौखिक जंग के दौरान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत पास में ही खड़े थे. लेकिन इन दोनों ने किसी तरह का बीचबचाव नहीं किया.
सिराज ने फेंका कमाल का ओवर
सिराज ने श्रीलंकाई पारी के 39वें ओवर में कंजूसी भरी बॉलिंग की और केवल एक रन दिया. इसमें उन्होंने पांचवीं गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (0) का विकेट भी लिया जिन्हें एलबीडब्ल्यू किया. उन्हें इस मैच में बस यही विकेट मिला. भारत की ओर से रियान पराग सबसे कामयाब बॉलर रहे. उन्होंने नौ ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट लिए. यह उनका पहला वनडे मुकाबला था. अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी एक-एक सफलता मिली.
श्रीलंका की दमदार बैटिंग
श्रीलंकाई बैटिंग में फर्नान्डो और कुसल के अर्धशतकों के अलावा पाथुम निसंका ने भी अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने 45 रन की पारी खेली. निसंका और फर्नान्डो के बीच पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई. फर्नान्डो 102 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलकर आउट हुए. कुसल की अर्धशतकीय पारी में चार चौके शामिल रहे. निचले क्रम में कामिंदु मेंडिस ने 19 गेंद में एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: 'रवि शास्त्री-अजिंक्य रहाणे लड़ते रहते थे', शार्दुल ठाकुर ने बताई टीम इंडिया के अंदर की बात, वीडियो वायरल
विवादों में अफगानिस्तान क्रिकेट, टीम के ओपनर पर लगा 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग को लेकर सामने आई सच्चाई
IND vs SL : वनडे डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर रियान पराग का बड़ा करिश्मा, पीयूष चावला के ख़ास क्लब में बनाई जगह