IND vs SL : 'पत्थर पे पत्थर मारे तो...', श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद ऋषभ पंत ने पोस्ट किया मजेदार Video, जमकर हुआ वायरल

IND vs SL : 'पत्थर पे पत्थर मारे तो...', श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद ऋषभ पंत ने पोस्ट किया मजेदार Video, जमकर हुआ वायरल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद मेडल को दांत से दबाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs SL : टीम इंडिया ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप

IND vs SL : ऋषभ पंत ने शेयर किया मजेदार वीडियो

IND vs SL : भारत ने श्रीलंका के सामने उसके घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैच जीते और उनका 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इसके बाद गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव सहित टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां खुश नजर आए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


ऋषभ पंत ने कैसा वीडियो पोस्ट किया ?

 

ऋषभ पंत ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पत्थर पर पत्थर मारे तो चिंगारी निकलती वायरल गाने के साथ रील बनाई है. पंत का अब यही वीडियो फैंस को काफी रास आ रहा है. पंत और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को सूर्यकुमार यादव ने सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमाने के बाद तीसरे टी20 मैच के लिए रेस्ट दिया था.

 

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसके कप्तान सूर्यकुमार यादव अब तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जिताने के बाद भारत वापस लौट जाएंगे. क्योंकि सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम से बाहर रखा गया है. जबकि ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी कोलंबो पहुंच चुके हैं. दो अगस्त को भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे और उसके बाद चार अगस्त को दूसरा वनडे और सात अगस्त को तीसरा व अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. जबकि रोहित और कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ी पहली बार गौतम गंभीर की कोचिंग में वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic : टेबल टेनिस में भारत को लगा बड़ा झटका, मनिका बत्रा को 47 मिनट में जापानी खिलाड़ी ने दी मात

Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : निशानेबाजी में मेडल राउंड से लेकर बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल तक, जानिए एक अगस्त को भारत किन स्पर्धाओं में मचाएगा धमाल ?

Paris Olympic के गोल्ड मेडल की क्या है कीमत और कितना है उसमे सोना? यहां जानिए सब कुछ