Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : निशानेबाजी में मेडल राउंड से लेकर बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल तक, जानिए एक अगस्त को भारत किन स्पर्धाओं में मचाएगा धमाल ?

Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : निशानेबाजी में मेडल राउंड से लेकर बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल तक, जानिए एक अगस्त को भारत किन स्पर्धाओं में मचाएगा धमाल ?
एक इवेंट के दौरान निशाना लगाते स्वप्निल

Story Highlights:

Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : ओलिंपिक में भारत के पास एक और मेडल जीतने का मौका

Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : एक अगस्त के दिन जानें कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल

Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत अभी तक निशानेबाजी में दो कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है. भारत के लिए मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत और मिक्स्ड स्पर्धा में देश को कांस्ट पदक दिलाया. इसके बाद अब निशानेबाजी में तीसरे मेडल की उम्मीद स्वप्निल कुसाले से बंध गई है. ऐसे में चालिए जानते हैं कि एक अगस्त को कौन-कौन से स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट भाग लेंगे.

पुरुषों का डबल्स क्वार्टरफाइनल (सात्विक/चिराग)- 4:30 बजे

पुरुषों का सिंगल्स राउंड ऑफ 16 (लक्ष्य सेन) - दोपहर 12 बजे से शुरू

महिलाओं का सिंगल्स राउंड ऑफ 16 (पीवी सिंधु) - रात 10 बजे शुरू


हॉकी 

 

पुरुषों का ग्रुप बी (भारत बनाम बेल्जियम) -दोपहर 1:30 बजे

 

 

एथलेटिक्स


पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक (अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत बिष्ट) - 11 बजे

महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक (प्रियंका गोस्वामी) - 12:50 बजे


गोल्फ़ 

 

पुरुषों का राउंड 1 (गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा) -12:30 बजे


मुक्केबाजी 

 

महिलाओं का 50 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 (निकहत ज़रीन) - 2:30 बजे

 

नौकायन


पुरुषों की डिंगी रेस 1-2 (विष्णु सरवनन) - 3:45 बजे से
महिलाओं की डिंगी रेस 1-2 (नेत्रा कुमानन) - 7:05 बजे से

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic के गोल्ड मेडल की क्या है कीमत और कितना है उसमे सोना? यहां जानिए सब कुछ

Paris Olympic : गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड नंबर वन टेबल टेनिस खिलाड़ी का फोटोग्राफर ने तोड़ा रैकेट, अब ओलिंपिक से बाहर हुआ ये धुरंधर

Paris Olympic, Archery : दीपिका कुमारी ने किया धमाल, लगातार दो मुकाबले जीतकर प्रीक्वार्टरफाइनल में बनाई जगह