टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. पहला मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम को अगले 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 3 मैचों की सीरीज को मेजबानों ने 2-0 से अपने नाम किया. हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से टीम के सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर भी सवाल पूछे गए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टेस्ट और वनडे के लिए टीम के चयन के मामले में रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट काफ़ी अहमियत रखते हैं. उन्होंने माना कि इस मामले में इंडियन प्रीमियर लीग भी एक अहम टूर्नामेंट है, लेकिन इसके आने से भारत की प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट का महत्व कम नहीं हुआ है.
घरेलू टूर्नामेंट भी अहम
टीम इंडिया को स्पिन खेलने के मामले में अच्छा माना जाता है. लेकिन श्रीलंका दौरे पर उनकी इस मामले में पोल खुल गई. भारतीय टीम को श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा और तीनों मैचों में उसकी बल्लेबाजी बुरी तरह ध्वस्त हो गई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने साफ किया कि टेस्ट और वनडे टीम के लिए खिलाड़ियों को चुनने के मामले में भारत का घरेलू ढांचा सबसे अहम है. रोहित ने कहा,
हमारा हमेशा से यही लक्ष्य रहा है. यह सुनिश्चित करना कि जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं. वे रणजी ट्रॉफी खेलें. हमारा घरेलू क्रिकेट हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रीढ़ है. बहुत से खिलाड़ी जो अब देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वे घरेलू क्रिकेट खेलकर आए हैं. इसलिए हमारा घरेलू क्रिकेट सभी के लिए महत्वपूर्ण है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह प्रतिस्पर्धी बना रहे.
रोहित ने सेलेक्शन को लेकर आगे कहा,
हमें अपने घरेलू सर्किट से खिलाड़ी मिलते हैं, आईपीएल से नहीं. जब आप टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो इस बात पर काफी चर्चा होती है कि रणजी ट्रॉफी, वनडे फॉर्मेट, सैयद मुश्ताक अली और इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
बता दें कि तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के सामने 249 का टारगेट था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 138 रन ही बना सकी और उसे 110 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: