रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब वे भारत के लिए केवल वनडे और टेस्ट क्रिकेट ही खेलेंगे. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे. इसके लिए वे कोलंबो पहुंच चुके हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा कि उन्हें तो महसूस ही नहीं हो रहा वे संन्यास ले चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्हें केवल आराम मिला है. भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से सीरीज खेली जाएगी.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बारे में कहा, 'अभी तक मुझे यही महसूस हुआ कि टी20 इंटरनेशनल से आराम दिया गया है जैसा कि पहले होता था. और बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है और हमें टी20 इंटरनेशनल के लिए तैयार होना है. मेरे को तो अभी तक भी वैसा ही महसूस होता है. मुझे नहीं लगता कि मैं इस फॉर्मेट से पूरी तरह से अलग हुआ हूं.'
रोहित ने श्रीलंका से वनडे सीरीज को लेकर कहा कि उनकी टीम के लिए यह कोई प्रैक्टिस नहीं है. वे अपना बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो योजनाएं हैं वे अपनी जगह हैं. उनकी टीम की नज़रें अभी श्रीलंका सीरीज जीतने पर है. वे यह सोचकर नहीं खेलेंगे कि यह प्रैक्टिस की तरह है और कोलंबो में मौज करेंगे. उनकी टीम ऐसे नहीं खेलती है. पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन को आप देख सकते हैं. सब सीरीज जरूरी होती है.
ये भी पढ़ें
IPL 2025: शाहरुख खान की KKR समेत इन 6 टीमों ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सख्ती से किया इनकार, जानिए क्या रही वजह
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने पर तोड़ दी चुप्पी, CSK में फिर खेलने पर बोले- मैं फैसला लूंगा लेकिन...
Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले के ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोए गगन नारंग, बोले- बुलेट्स की कमी थी, लेकिन…