बड़ी खबर: गौतम गंभीर का साथी नहीं बल्कि यह दिग्गज बना टीम इंडिया का बॉलिंग कोच! श्रीलंका दौरे पर संभालेगा जिम्मा

बड़ी खबर: गौतम गंभीर का साथी नहीं बल्कि यह दिग्गज बना टीम इंडिया का बॉलिंग कोच! श्रीलंका दौरे पर संभालेगा जिम्मा
भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा.

Story Highlights:

भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं.

भारत-श्रीलंका सीरीज 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगी.

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बॉलिंग कोच के तौर पर साईराज बहुतुले जाएंगे. वे केवल इस दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ जाएंगे. बहुतुले बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा हैं. भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मॉर्केल को बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त करने की मांग की थी. अभी तक इस बारे में फैसला हो नहीं पाया है. ऐसे में बीसीसीआई ने फौरी तौर पर बहुतुले को श्रीलंका भेजने का फैसला किया है. क्रिकबज़ ने यह रिपोर्ट दी है. भारत-श्रीलंका सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 7 अगस्त तक चलेगी.

श्रीलंका दौरा गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में पहला असाइनमेंट होगा. उनके साथ अभिषेक नायर और रयान टेन डसखाटे असिस्टेंट कोच के तौर पर जाएंगे जबकि टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रहेंगे और वे इसी भूमिका में टीम के साथ जाएंगे. वे राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहने के दौरान भारत के फील्डिंग कोच बने थे. कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी 22 जुलाई को एक साथ श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. रवानगी से पहले गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

कौन हैं साईराज बहुतुले

 

भारत vs श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

मैचदिन स्थान 
पहला टी2027 जुलाईपल्लेकेले 
दूसरा टी2028 जुलाईपल्लेकेले 
तीसरा टी2030 जुलाईपल्लेकेले 
पहला वनडे 2 अगस्त कोलंबो 
दूसरा वनडे 4 अगस्तकोलंबो 
तीसरा वनडे 7 अगस्तकोलंबो 

ये भी पढ़ें

IND vs UAE: ऋचा घोष की रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी से भारत ने रचा इतिहास, पहली बार T20I में ठोका 200 प्लस का स्कोर

Champions Trophy 2025: 'इंडिया नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना ही खेलेंगे', पाकिस्तान के हसन अली ने दी भारतीय टीम को गीदड़ भभकी
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में दंगे-फसाद से खतरे में पड़ा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC से आई यह अपडेट