श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बॉलिंग कोच के तौर पर साईराज बहुतुले जाएंगे. वे केवल इस दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ जाएंगे. बहुतुले बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा हैं. भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मॉर्केल को बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त करने की मांग की थी. अभी तक इस बारे में फैसला हो नहीं पाया है. ऐसे में बीसीसीआई ने फौरी तौर पर बहुतुले को श्रीलंका भेजने का फैसला किया है. क्रिकबज़ ने यह रिपोर्ट दी है. भारत-श्रीलंका सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 7 अगस्त तक चलेगी.
श्रीलंका दौरा गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में पहला असाइनमेंट होगा. उनके साथ अभिषेक नायर और रयान टेन डसखाटे असिस्टेंट कोच के तौर पर जाएंगे जबकि टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रहेंगे और वे इसी भूमिका में टीम के साथ जाएंगे. वे राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहने के दौरान भारत के फील्डिंग कोच बने थे. कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी 22 जुलाई को एक साथ श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. रवानगी से पहले गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
कौन हैं साईराज बहुतुले
भारत vs श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
मैच | दिन | स्थान |
पहला टी20 | 27 जुलाई | पल्लेकेले |
दूसरा टी20 | 28 जुलाई | पल्लेकेले |
तीसरा टी20 | 30 जुलाई | पल्लेकेले |
पहला वनडे | 2 अगस्त | कोलंबो |
दूसरा वनडे | 4 अगस्त | कोलंबो |
तीसरा वनडे | 7 अगस्त | कोलंबो |
ये भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: 'इंडिया नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना ही खेलेंगे', पाकिस्तान के हसन अली ने दी भारतीय टीम को गीदड़ भभकी
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में दंगे-फसाद से खतरे में पड़ा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC से आई यह अपडेट