टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. अपने करियर के दूसरे टी20 मैच में ही उन्होंने दमदार शतक भी लगाया था. लेकिन श्रीलंका दौरे पर सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया. अब इस बात से न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस नाखुश हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दमदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में मौका मिला था. लेकिन श्रीलंका दौरे से उन्हें नजरअंदाज करना समझ से परे था. स्टायरिस का मानना है कि अभिषेक शर्मा की क्षमता और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में बनाए रखा जाना चाहिए था.
दिग्गज ने BCCI को घेरा
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा को शामिल न किए जाने से फैंस के साथ-साथ कई बड़े खिलाड़ी भी नाखुश हैं. खास तौर पर जब टीम में बैकअप ओपनर की कमी है. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा कि वह अभिषेक शर्मा को टीम में जरूर शामिल करते. न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें :-