टीम इंडिया की अगली चुनौती अब श्रीलंका दौरा है. नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भारतीय टीम के साथ यह उनका पहला असाइनमेंट होने वाला है. श्रीलंका पहुंच कर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान शुभमन गिल ने गौतम गंभीर को लेकर अपनी बात रखी है. उनका मानना है कि बतौर कोच गंभीर की मंशा और टीम के साथ उनका कम्युनिकेशन बेहद साफ है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले 2 नेट सेशन के दौरान नए कोच का रवैया कैसा था.
कैसा है गंभीर का रवैया?
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की. उनकी लीडरशिप को देखकर उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी टी20 और वनडे सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इस सीरीज के आगाज से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान गिल ने गंभीर को लेकर भी बड़ी बात कही, गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
ये भी पढ़ें :-