टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है. 3 मैचों की सीरीज में पहले 2 मैच जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने 15 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की धुआंधार पारी खेली. इस पारी के साथ वह साल 2024 में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे कम उम्र में 1000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं.
यशस्वी ने रचा कीर्तिमान
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में अभी तक 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 63.93 की शानदार औसत और 94.54 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 1023 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी के बल्ले से 5 अर्धशतक और 2 शतक आए हैं. यशस्वी ने इन 1023 में से 740 रन टेस्ट और 283 रन टी20 में बनाए हैं.
टीम इंडिया के लिए सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर हैं. तेंदुलकर ने 1992 में सिर्फ 19 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया था. विराट कोहली ने 2010 में 22 साल की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाए थे. वहीं अब यशस्वी जायसवाल ने भी साल 2024 में 22 साल की उम्र में इस मुकाम के हासिल कर लिया है.
एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले युवा भारतीय
सचिन तेंदुलकर - 19 साल (1992)
रवि शास्त्री - 21 साल (1983)
विनोद कांबली - 21 साल (1993)
सचिन तेंदुलकर - 21 साल (1994)
दिनेश कार्तिक - 22 साल (2007)
विराट कोहली - 22 साल (2010)
यशस्वी जायसवाल - 22 साल (2024)
ये भी पढ़ें :-