IND vs SL: यशस्वी जायसवाल 47 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास, रनों की खास लिस्ट में बाबर आजम भी नहीं कर सके मुकाबला

IND vs SL: यशस्वी जायसवाल 47 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास, रनों की खास लिस्ट में बाबर आजम भी नहीं कर सके मुकाबला
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के बल्लेबाज

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल के पास श्रीलंका दौरे पर इतिहास रचने का मौक

यशस्वी जायसवाल श्रीलंका दौरे पर 47 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरे पर टी20 में सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. सीरीज के पहले ही मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल के पास साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का मौका होगा. 47 रन बनाते ही वह इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. इस मामले में वह पहले ही रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे बड़े नामों से आगे निकल गए हैं.

यशस्वी रचेंगे इतिहास!

 

पिछले साल भारत के लिए डेब्यू करने वाले 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने 2024 में अब तक खेले गए 11 मैचों की 16 पारियों में 953 रन बनाए हैं. पहले टी20 में 47 रन बनाते ही वह अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे. उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 740 रन बनाए और पांच टी20 मैचों में कुल 213 रन बनाए हैं. वह जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें आठ में से किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. बता दें कि इस लिस्ट में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (844 रन), रोहित शर्मा (833 रन), कुसल मेंडिस (833 रन), रहमानुल्लाह गुरबाज (773 रन) और बाबर आजम (709 रन) भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'आप स्‍क्‍वॉड में फिट खिलाड़ी...' राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्‍पेशल मैसेज, पूर्व कोच ने नए कोच को दी दिल जीतने वाली बात, Video

IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा

Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...