वेस्ट इंडीज का बुरा हाल! 26 महीने और घर पर 5 सीरीज में हार, भारत से एक साल में लगातार दूसरी शिकस्त का खतरा

वेस्ट इंडीज का बुरा हाल! 26 महीने और घर पर 5 सीरीज में हार, भारत से एक साल में लगातार दूसरी शिकस्त का खतरा

IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्ट इंडीज दूसरे वनडे में 29 जुलाई को आमने-सामने हैं. इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया के पास सीरीज कब्जाने का मौका रहेगा जबकि मेजबान चाहेगा कि वह जिंदा रहे. ब्रिजटाउन में होने वाले इस मुकाबले को हारने पर  वेस्ट इंडीज के नाम घर में लगातार छह वनडे सीरीज गंवाने का रिकॉर्ड हो जाएगा. टीम मार्च 2021 के बाद यानी करीब सवा दो साल से घर पर कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है. इस दौरान उसे पांच अलग-अलग टीमों से शिकस्त मिली है. भारत से अगर वह इस बार भी हार जाती है तो इस टीम से उसे एक साल के अंदर दूसरी बार अपने ही घर में हार का स्वाद चखना होगा.

 

शे होप की कप्तानी वाली टीम इससे बचना चाहेगी. लेकिन जिस तरह से उसे पहले मुकाबले में हार मिली थी उसे देखते हुए जीत के लिए दुगुना जोर लगाना होगा. भारत के खिलाफ यह टीम अपने पिछले नौ वनडे हार चुकी है. आखिरी बार 2019 में उसने कोई एकदिवसीय मुकाबला भारत के खिलाफ जीता था. 

 

आखिरी बार घर पर वेस्ट इंडीज ने कब जीती वनडे सीरीज

 

विंडीज टीम ने आखिरी बार अपने घर में मार्च 2021 में श्रीलंका पर जीत मिली थी. तब उसने 3-0 से सीरीज में कामयाबी हासिल की थी. उस समय वेस्ट इंडीज के कप्तान काइरन पोलार्ड हुआ करते थे. तीनों बार वेस्ट इंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. इसके तहत आठ, पांच और पांच विकेट से कामयाबी मिली. इसके बाद से विंडीज टीम ने घर में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड से मात खाई है.

 

मार्च 2021 के बाद से घर में किससे कैसे हारा वेस्ट इंडीज


vs ऑस्ट्रेलिया- 2-1 से हार (जुलाई 2021)
vs आयरलैंड- 2-1 से हार (जनवरी 2022) 
vs बांग्लादेश- 3-0 से हार (जुलाई 2022)
vs भारत- 3-0 से हार (जुलाई 2022)
vs न्यूजीलैंड- 2-1 से हार (अगस्त 2022)

 

5 सीरीज में 15 मैच खेले और केवल तीन जीते

 

वेस्ट इंडीज ने जुलाई 2021 से घर पर पांच सीरीज में 15 मुकाबले खेले हैं. इनमें से उसने केवल तीन जीते और 12 गंवाए हैं. घर पर मिली इन हारों के चलते रैंकिंग में सुधार करने का मौका भी गंवा बैठी. इससे उसे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर में खेलना पड़ा और वहां भी उसे कामयाबी नहीं मिली. नतीजा रहा कि वह वर्ल्ड कप के लिए जगह नहीं पाया. दो बार की विजेता यह टीम पहली बार वर्ल्ड कप से बाहर रहेगी.
 

ये भी पढ़ें

MLC 2023: टिम डेविड और जूनियर डिविलियर्स के धमाके से मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में, 6 गेंद रहते हासिल की जीत, सुपर किंग्स का दिल टूटा
World Cup 2023 की टिकटों की बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए क्या है BCCI की तैयारी

स्टुअर्ट ब्रॉड का मैदान पर 'टोना-टोटका', स्टंप्स के पास जाकर फूंका जादू और अगली गेंद पर आउट हो गए लाबुशेन, Video वायरल