IND vs WI: Hardik Pandya ने वेस्ट इंडीज से T20I सीरीज गंवाने के बाद क्यों कहा हारना अच्छा होता है

IND vs WI: Hardik Pandya ने वेस्ट इंडीज से T20I सीरीज गंवाने के बाद क्यों कहा हारना अच्छा होता है

Hardik Pandya after losing T20I series to West Indies: भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या (Indian Captain Hardik Pandya) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद कहा कि कई बार हारना अच्छा होता है. इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. हार्दिक पंड्या ने भारत वेस्ट इंडीज टी20 सीरीज (India vs West Indies T20I Series)  का आखिरी मैच हारने के लिए खुद को दोष दिया. उन्होंने कहा कि वह लय में नहीं थे और धीमे खेल के चलते भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)पटरी से उतर गई. भारत को आखिरी टी20 मुकाबले में आठ विकेट की करारी शिकस्त मिली. इससे सीरीज 2-3 से उसके हाथ से निकल गई. बतौर टी20 कप्तान हार्दिक की यह पहली सीरीज हार है. जानिए हार्दिक ने फ्लोरिडा में आखिरी टी20 और सीरीज गंवाने के बाद क्या कहा.

 

हार्दिक ने कहा, 'अगर आप देखेंगे तो हम 10 ओवर के बाद की अवधि में हारे. जब मैं आया तो फायदा नहीं उठा सका और मैंने अपना वक्त लिया लेकिन मैं फिनिश नहीं कर पाया.' हार्दिक छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे लेकिन 18 गेंद में केवल 14 रन ही बना सके. बॉलिंग में भी वे कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने तीन ओवर बॉलिंग की जिसमें 32 रन उन्होंने लुटाए.

 

हार्दिक ने क्यों कहा हारना अच्छा होता है


2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज और अमेरिका में ही होना है. इससे पहले भारत ने यहां पर सीरीज गंवा दी लेकिन हार्दिक इसको लेकर चिंतित नहीं दिखे. उन्होंने कहा, 'अभी लंबा समय है. हमारे आगे वनडे वर्ल्ड कप है. और कई बार हारना अच्छा होता है. आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. सभी लड़कों का विशेष जिक्र करूंगा. उन्होंने जोरदार चरित्र दिखाया. जीतना और हारना प्रोसेस का हिस्सा है और हम यह तय करेंगे कि इससे सीखे.'

 

पहले बैटिंग पर क्या बोले हार्दिक


लॉडरहिल स्टेडियम की धीमी पिच पर पहले बैटिंग के फैसले का हार्दिक ने बचाव किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमें खुद को चुनौती देनी होगी. इन सभी मैचों में हमें सीखना है. हमने बात की थी कि जब भी जरूरत होगी तब हम मुश्किल रास्ता चुनेंगे. लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो यहां-वहां एक सीरीज हारने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन लक्ष्य के प्रति निश्चय जरूरी है.'

 

हार्दिक के बॉलिंग में बदलावों को लेकर काफी सवाल उठे. इस बारे में उन्होंने कहा कि वह दिल से निकली बात पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा, 'इस समय मैं यही सोचता हूं, मैं ज्यादा प्लान नहीं बनाता. अगर कोई स्थिति होती है तो जो भी मुझे लगता है वह मैं करता हूं.'

 

तिलक-जायसवाल को मिली तारीफ


हार्दिक ने इस सीरीज के दौरान तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को सराहा. उनके लिए कहा, 'वे दिलेर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह काफी जरूरी होता है. जो भी नौजवान आ रहा है उसे खुद पर भरोसा है. मैं यह काफी देखता हूं. वे आए और उन्होंने जिम्मेदारी ली इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. एक कप्तान के तौर पर मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता.'

 

भारत-वेस्ट इंडीज आखिरी टी20 में क्या हुआ


पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बूते नौ विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया. सूर्या ने 45 गेंद में 61 रन की पारी खेली. उनके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन के दम पर दो विकेट खोकर 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. किंग ने नाबाद 85 रन बनाए तो पूरन के बल्ले से 47 रन निकले. इससे सीरीज विंडीज टीम के नाम हो गई. उसने छह साल बाद भारत को टी20 सीरीज में हराया. साथ ही इतने ही साल बाद लगातार दो टी20 सीरीज जीती है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI : हवा में लगाई छलांग, तिलक वर्मा की शॉट पर अद्भुत कैच लेकर छा गए रोस्टन चेस, फैंस ने की तारीफ
The Hundred : वर्ल्ड कप में 150 की रफ्तार से बॉलिंग में ढाया कहर, अब 6 छक्कों से सिर्फ 30 गेंद में 83 रन ठोक मचाया कोहराम
Prithvi Shaw Century : इंग्लैंड में दोहरा जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक, 125 रनों की पारी से टीम को जिताया मैच