Indian Team Loss: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी में बिगड़ा भारत का रिकॉर्ड, पहली बार T20I सीरीज में लगातार दो मैच गंवाए

Indian Team Loss: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी में बिगड़ा भारत का रिकॉर्ड, पहली बार T20I सीरीज में लगातार दो मैच गंवाए

India T20I Record Against West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को वेस्ट इंडीज के हाथों पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. गयाना में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captaincy) की कप्तानी में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन का स्कोर बनाया. इस लक्ष्य को वेस्ट इंडीज ने दो विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. इसके साथ ही विंडीज टीम ने इतिहास रच दिया. उसने पहली बार एक सीरीज में भारत को लगातार दो टी20 मुकाबलों में मात दी है. साथ ही कुल मिलाकर 2016 के बाद पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ लगातार दो टी20 इंटरनेशनल जीते हैं. इसके चलते हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत का टी20 इंटरनेशनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड बिगड़ गया. भारतीय टीम पर अब सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है.

 

भारत और वेस्ट इंडीज 2009 से आपस में टी20 मुकाबले खेल रहे हैं. दोनों के बीच 2011 से द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत हुई. तब से भारत का वेस्ट इंडीज पर पलड़ा भारी रहा है. द्विपक्षीय सीरीज के तहत दोनों देशों के बीच कुल आठ टी20 सीरीज खेली गईं और इनमें से छह में भारत जीता. वेस्ट इंडीज ने जो दो टी20 सीरीज जीती है उनमें से एक में एक ही मैच था जबकि दूसरी में केवल एक ही मैच हो पाया और दूसरा बारिश से धुल गया था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबलों में विंडीज टीम भारत पर हावी रही है. दोनों देश चार बार टी20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट में टकराए हैं और केवल एक बार भारत जीत सका है.

 

2016 में आखिरी बार लगातार दो मैच वेस्ट इंडीज से हारा भारत

 

2016 वह आखिरी साल था जब भारत को वेस्ट इंडीज से लगातार दो बार टी20 मुकाबले में हार मिली थी. इनमें से एक शिकस्त टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में मिली थी तो दूसरी फ्लोरिडा में खेली गई सीरीज के पहले मुकाबले में. इसके अलावा भारत को कैरेबियन टीम से इस फॉर्मेट में लगातार दो हार शुरुआती सालों में मिली थी. तब वेस्ट इंडीज ने 2009 और 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में लगातार भारत को धूल चटाई थी.

 

2017 के बाद पहली बार वेस्ट इंडीज के पास टी20 सीरीज जीतने का मौका

 

वेस्ट इंडीज ने 2017 के बाद से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है और तीन या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज तो कभी अपने नाम नहीं की. मगर अब वह ऐसा कर सकती है. एक मुकाबला और जीतते ही विंडीज टीम भारत के खिलाफ पहली बार तीन या इससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी. साथ ही लगातार पांच सीरीज गंवाने के रिकॉर्ड को भी खत्म कर देगी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI T20I: हार्दिक पंड्या लगातार दूसरी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर भड़के, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...

IND vs WI, Kuldeep Yadav : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 मैच से कुलदीप यादव क्यों बैठे बाहर, जानें बड़ी वजह
IND vs WI : लखनऊ के खिलाड़ी ने चीते जैसी दिखाई फुर्ती, एक हाथ से स्टंप बिखेर सूर्यकुमार यादव को किया ढेर, देखें Video