भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ (Indian Cricket Team Head Coach Rahul Dravid) ने माना है कि बैटिंग में गहराई की जरूरत है. इस मामले में टीम इंडिया टॉप टीमों से पीछे छूट गई. राहुल द्रविड़ का यह बयान वेस्ट इंडीज से टी20 सीरीज (India vs West Indies T20I Series) गंवाने के बाद आया. भारत को पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान बैटिंग की पोल खुली और इसका नतीजा शिकस्त के रूप में आया. भारत ने सभी पांच मैचों में सात बल्लेबाज और चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाए. इससे सात नंबर के बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए आना पड़ा. निचले क्रम में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे नाम बल्लेबाजी के लिए थे.
भारत के मुख्य कोच ने पांचवें टी20 मुकाबले में हार के बाद बैटिंग को लेकर चिंता जाहिर की. द्रविड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमारी स्क्वॉड (वर्ल्ड कप) यहां से अलग होगी. हमारी जो स्क्वॉड यहां पर थी उसने हमें बदलाव करने के लिए लचीलापन नहीं दिया. आगे चलकर हमें कुछ खास चीजों को देखना होगा जहां पर हम बेहतर कर सकते हैं. बैटिंग में गहराई एक ऐसा मसला है जिसे हम सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और जितना हो सके उतना अच्छा करेंगे. लेकिन वह एक चीज है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है, कैसे हम बिना बॉलिंग को कमजोर किए बैटिंग को मजबूत कर सकते हैं. जिस तरह से खेल आगे बढ़ रहा है उससे स्कोर बड़े होते जा रहे हैं.'
द्रविड़ ने दिया वेस्ट इंडीज बैटिंग की गहराई का उदाहरण
द्रविड़ ने वेस्ट इंडीज का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पास आखिरी नंबर तक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप वेस्ट इंडीज को देखेंगे तो उनके पास 11वें नंबर पर अल्जारी जोसफ हैं. वह गेंद को दूर तक मार सकता है. ऐसी टीमें हैं जिनके पास गहराई है, उस मोर्चे पर हमारे सामने चुनौतियां हैं. हमें उस पर काम करने की आवश्यकता है. यह निश्चित रूप से ऐसी सीरीज रही जिसने दिखाया कि हमें बैटिंग गहराई पर काम करना होगा.'
वेस्ट इंडीज सीरीज में कैसे निचले ऑर्डर में परेशान हुआ भारत
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में पांच में से दो मैचों में भारत के लिए निचले क्रम को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. पहले मैच में कुलदीप के सात गेंद में 12 रन के अलावा और कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं आया. पांचवें टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए लेकिन उनकी आईपीएल स्ट्राइक रेट 67.57 की है. कुलदीप यादव की टी20 इंटरनेशनल स्ट्राइक रेट 77.95 की है तो युजवेंद्र चहल कितनी बल्लेबाजी कर सकते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. वनडे क्रिकेट में भी इनके बैटिंग आंकड़े निराशाजनक ही हैं.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने दो मैच रनों का बचाव करते हुए गंवाए तो एक में लक्ष्य का पीछा करते हुए मात मिली. आखिरी मैच में भारत ने पहले बैटिंग की और 165 रन बनाए थे. उसकी ओर से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने ब्रेंडन किंग के धमाकेदार अर्धशतक के बूते दो ओवर रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें
IND vs WI: Hardik Pandya ने वेस्ट इंडीज से T20I सीरीज गंवाने के बाद क्यों कहा हारना अच्छा होता है