सूर्यकुमार यादव को World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया में मिली नई जिम्मेदारी, जानिए अब क्या करेंगे

सूर्यकुमार यादव को World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया में मिली नई जिम्मेदारी, जानिए अब क्या करेंगे

Surykumar Yadav Batting Position: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अभी तक मिले मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं. उन्हें टीम मैनेजमेंट नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर देख रहा था लेकिन यहां वे छह की औसत से रन बना पाए. अब सूर्यकुमार यादव को नई जिम्मेदारी दिए जाने की खबर है. उन्हें टीम मैनेजमेंट छठे नंबर पर आजमाना चाहता है और फिनिशर जैसी भूमिका निभाने को कह रहा है. मैनेजमेंट को लगता है कि छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए सूर्या टी20 स्टाइल में खेल सकते हैं. अभी तक चार मैचों में सूर्या ने नंबर छह पर बल्लेबाजी की. यहां 18.25 की औसत और 107.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए थे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज सीरीज के दौरान सूर्या को लेकर लंबी बातचीत की. तीनों का मानना है कि सूर्या जिस तरह से खेलते हैं उस तरीके को डेथ ओवर्स में काम में लेना चाहिए. टीम मैनेजमेंट को लगता है कि सूर्या उन गिने-चुने बल्लेबाजों में से हैं जो पेस और स्पिन को एक समान खेल सकते हैं.

 

दिनेश कार्तिक ने दिया था सूर्या को नंबर 6 पर खिलाने का आइडिया

 

कुछ समय पहले दिनेश कार्तिक ने सूर्या को वनडे में छठे नंबर पर खेलने की सिफारिश की थी. उन्होंने क्रिकबज़ से कहा था, 'मुझे लगता है कि हार्दिक को ऊपर बैटिंग करना पसंद है इसलिए संभव होने पर उसे चौथे नंबर पर भेजा जा सकता है और सूर्या को नंबर छह. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप उसे (सूर्या) 15-18 ओवर देते हैं तो वह खेल को पूरी तरह बदल सकता है. इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि घेरे में चार या पांच फील्डर है, वह मनमर्जी से बाउंड्री लगा सकता है. जब आप सूर्या को कम से कम ओवर देते हैं तब वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाता है.'

 

अभी यह तय नहीं है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल वर्ल्ड कप के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं. ऐसे में सूर्या की टीम इंडिया को दरकार है. जिस तरह से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. उसे देखते हुए भारतीय टीम चाहेगी कि मुंबई का यह बल्लेबाज रंग में आए और 50 ओवर क्रिकेट में कमाल करे जिसका फायदा वर्ल्ड कप में मिल सके.
 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा
कपिल देव के टीम इंडिया को घमंडी बताने पर रवींद्र जडेजा का पलटवार, बोले- किसी ने अपनी जगह फिक्स नहीं मानी, जब हम हारते हैं...