IND vs WI, Video : वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर विराट कोहली ने कसा तंज, कहा - मैं साल 2012 से दो रन...

IND vs WI, Video : वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर विराट कोहली ने कसा तंज, कहा - मैं साल 2012 से दो रन...

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, Virat Kohli) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहला दिन अपने नाम कर डाला. कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 500वें मैच में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाय. इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500वें मैच में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि इस दौरान कोहली ने विकेटों के बीच दौड़ भी जमकर लगाई. जिससे वेस्टइंडीज के विकेटकीपर को उन्होंने तंज कस डाला और उनका यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

 

कोहली ने क्या कहा ?


वेस्टइंडीज पर दबाव बनाने के लिए कोहली ने सिर्फ शानदार शॉट्स ही नहीं लगाए. बल्कि विकेटों के बीच भी दौड़ लगाई. इस दौरान कोहली ने 72वें ओवर में जब तीन बार दो-दो रन चुराकर भागे तो वेस्टइंडीज के विकेट कीपर पर उन्होंने तंज कस दिया. कोहली ने रन पूरा करने और खुद का विकेट बचाने के लिए विकेटों के बीच दौड़ लगाते  हुए डाइव लगाई. इसके बाद जब कोहली खड़े हुए तो उन्होंने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर को कहा कि मैं साल 2012 से इसी तरह से दो-दो रन चुरा रहा हूं.

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने एक बार फिर 139 रनों की दमदार ओपनिंग शुरुआत दिलाई. हालांकि इसके बाद शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने ख़ास मुकाबले में क्रीज पर पैर जमाया और 161 गेंदों में 8 चौके से 87 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 288 रन बना डाले. कोहली के साथ जडेजा भी 36 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 
 यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी ठोककर किया करिश्मा, कर ली गावस्कर-गांगुली और द्रविड़ की बराबरी, रोहित शर्मा के साथ भी रचा इतिहास
18 साल की तूफानी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, कहा- इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हूं