Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने 6 महीने से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यह नई बात नहीं...

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने 6 महीने से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यह नई बात नहीं...

Yuzvendra Chahal Press Conference: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था. वे वनडे सीरीज के दौरान बाहर बैठे रहे थे लेकिन अब भारत वेस्ट इंडीज टी20 सीरीज (India vs West Indies T20I Series) में खेल रहे हैं. उन्होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले पत्रकारों से बातचीत में लगातार मौके नहीं मिलने पर बात की. युजवेंद्र चहल ने कहा कि क्रिकेट टीम गेम है और इसी के हिसाब से खेलना होता है. इसमें टीम सबसे पहले आती है. जब वे खेल रहे थे तब कुलदीप यादव बाहर बैठे थे. ऐसे में यह देखना होता है कि टीम कहां खेल रही है, सामने कौनसी टीम है, उसका क्या कॉम्बिनेशन है.

 

चहल ने कहा, 'टीम कॉम्बिनेशन हमारे लिए प्राथमिकता है और यह नई बात नहीं है. सात नंबर पर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल खेलते हैं. तीन स्पिनर तभी खेल सकते हैं जब पिच स्पिनर्स के मददगार हो. कुलदीप अच्छी बॉलिंग कर रहा है, वह जोरदार लय में है और इसलिए टीम उसका सपोर्ट कर रही है. मैं नेट्स में तैयारी करता रहता हूं ताकि जब भी मौका मिले तो उसे भुना लूं.'

 

6 महीने तक टीम इंडिया के साथ पर प्लेइंग इलेवन से दूर

 

चहल को आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी20 में ही खेलने का मौका मिला था. लेकिन इससे पहले भी वे प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और जनवरी से इंटरनेशनल मैच का इंतजार कर रहे थे. वे आखिरी बार वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेले थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेंच पर बैठे रहे. टी20 फॉर्मेट में वे जरूर भारत की प्लेइंग इलेवन में हैं. लेकिन इसमें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में एक ही मुकाबला खेल सके थे. यानी जनवरी के बाद से जुलाई तक वे टीम इंडिया के साथ रहे मगर बेंच पर बैठे रहे. 

 

चहल ने कहा, 'हम पेशेवर क्रिकेटर हैं. मैं दो महीने बाद खेल रहा था. आखिरी बार आईपीएल में खेला. सब कुछ तैयारी की बात है. यह व्यक्तिगत खेल नहीं है, आप यहां टीम के लिए खेल रहे हैं. कई बार खिलाड़ियों को दो सीरीज के लिए बाहर बैठना पड़ता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वे टीम से बाहर हैं.'

 

चहल ने शतरंज का उदाहरण देते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं रोजाना नीली जर्सी पहन पा रहा हूं. मैं घर पर नहीं बैठा हूं. मैं टीम के साथ सफर कर रहा हूं. मैं टीम का हिस्सा हूं. मैंने शतरंज खेला है जो व्यक्तिगत खेल है लेकिन क्रिकेट टीम गेम है. 15 लोग चुने जाते हैं जिनमें से केवल 11 ही खेल सकते हैं.'
 

ये भी पढ़ें

IND vs WI, 2nd T20I: भारत-वेस्ट इंडीज 4 साल पहले आखिरी बार गयाना में T20I में भिड़े, जानिए तब क्या हुआ था

ENG vs AUS, Duke Ball: ऑस्ट्रेलियाई पारी में बदली गई गेंद पर बवाल, 5 साल पुरानी बॉल हुई इस्तेमाल! ड्यूक कंपनी ने शुरू की जांच

BCCI Media Rights: टीम इंडिया के 88 मैचों से बीसीसीआई खजाना भरने को तैयार, 8200 करोड़ रुपये आने की उम्मीद