BCCI Media Rights: टीम इंडिया के 88 मैचों से बीसीसीआई खजाना भरने को तैयार, 8200 करोड़ रुपये आने की उम्मीद

BCCI Media Rights: टीम इंडिया के 88 मैचों से बीसीसीआई खजाना भरने को तैयार, 8200 करोड़ रुपये आने की उम्मीद

BCCI Media Rights: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) मार्च 2028 तक पांच साल के चक्र में भारत के 88 घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल अधिकार अलग-अलग बेचकर एक अरब डॉलर (करीब 8200 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकता है. नए चक्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 घरेलू मैच (पांच टेस्ट, छह वनडे और 10 टी20) और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच (10 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20) हैं. भारत को कुल 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 खेलने हैं. पिछले पांच साल के चक्र में (2018 से 2023) बीसीसीआई ने 94 करोड़ 40 लाख डॉलर (करीब 6138 करोड़ रुपये) स्टार इंडिया से हासिल किए जिसमें प्रति मैच 60 करोड़ रुपये (डिजिटल और टीवी) शामिल हैं.

इस बार बीसीसीआई डिजिटल और टीवी अधिकारों के लिए अलग-अलग बोलियां मंगवाएगा. आईपीएल के दौरान मीडिया अधिकारों से उसे 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई जिसमें डिजिटल अधिकार रिलायंस ने और टीवी अधिकार स्टार टीवी ने खरीदे थे. बोलियों के फैसले के लिए ई-ऑक्शन का सहारा लिया जाएगा. मामले से जुड़े लोगों का मानना है कि टीवी की तुलना में डिजिटल राइट्स महंगे जा सकते हैं हालांकि टीवी की कीमतों में भी पिछली बार की तुलना में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

इस व्यवसाय से जुड़े एक प्रसारक का मानना है, ‘अभी कोई आंकड़ा बताना मुश्किल होगा लेकिन पिछली बार की तुलना में डॉलर और रुपये का अनुपात भी बदल गया है. लेकिन डिजिटल अधिकारों के लिए टीवी अधिकारों से अधिक पैसा मिल सकता है.’

एक दूसरे प्रसारक ने कहा, ‘इस चक्र में 25 घरेलू टेस्ट होने हैं. पिछले चक्र को देखें तो कितने टेस्ट पांचवें दिन तक चले. अधिकांश तीन दिन में खत्म हो गए. यह भी एक पहलू है.’

 

ये भी पढ़ें

Riyan Parag: टीम इंडिया का अगला युवराज! मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान, आंकड़े कर देंगे हैरान
World Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच होगा रीशेड्यूल? सुरक्षा बंदोबस्त पर उठे सवाल! बंगाल क्रिकेट से आया यह जवाब

Indian Team Upcoming Schedule: भारत अगले 5 साल में घर में खेलेगा 88 मैच, इनमें से 39 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से होगी टक्कर