भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला सात विकेट से जीत लिया. सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के 77 रनों की बदौलत 165 रन के लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया. सूर्या के अलावा ऋषभ पंत ने भी 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. साथ ही पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया. इससे पहले सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अर्धशतक से वेस्ट इंडीज ने पांच विकेट पर 164 रन बनाए. मायर्स ने 50 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से 73 रन की पारी खेलने के अलावा ब्रैंडन किंग (20) के साथ पहले विकेट के लिए 57 और कप्तान निकोलस पूरन (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन भी जोड़े.
भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए. हार्दिक पंड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट चटकाया. आवेश खान एक बार फिर बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने तीन ओवर में 47 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
रोहित हुए चोटिल
भारत ने लक्ष्य का पीछा आतिशी अंदाज में किया और पहले ओवर से ही बड़े शॉट लगाए. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओवर में चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी पीठ में दिक्कत हुई. रोहित ने पांच गेंदों का सामना किया और एक चौके व एक छक्के से 11 रन बनाए. लेकिन इसका असर सूर्यकुमार यादव की बैटिंग पर नहीं पड़ा. पहले दो मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे सूर्या ने अपनी बैटिंग रेंज का जलवा दिखाया. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 86 रन की साझेदारी. हालांकि अय्यर आउट ऑफ टच दिखे. उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से 24 रन बनाए. वे अकील हुसैन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप आउट हुए.
सूर्या की पांचवीं फिफ्टी
सूर्या ने 26 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना पांचवां टी20 अर्धशतक लगाया. साथ ही ओपनर के रूप में यह उनकी पहली फिफ्टी रही. वे बढ़िया रंग में दिख रहे थे और दूसरे टी20 शतक की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन डॉमिनिक ड्रेक्स ने उन्हें अल्जारी जोसफ के हाथों कैच कराकर वापस भेजा. हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए और चार रन बनाने के बाद जेसन होल्डर का शिकार हो गए. लेकिन पंत ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. पंत ने 26 गेंदों में तीन चौकों व एक छक्के से नाबाद 33 तो हुड्डा ने सात गेंद में एक चौके से 10 रन बनाए.
भारत ने चुनी बॉलिंग
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एक बार फिर आवेश को निशाने पर रखा और उनके पहले तथा पारी के तीसरे ओवर में मायर्स ने लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. मायर्स ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए भुवनेश्वर पर भी दो चौके जड़े और फिर पंड्या का स्वागत छक्के के साथ किया. मायर्स ने ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर 46 रन तक पहुंचाया.
अश्विन के 50 विकेट
मायर्न ने रविचंद्र अश्विन पर भी दो चौके मारे लेकिन पंड्या ने दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने वाले किंग (20) को बोल्ड करके 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. अश्विन और पंड्या के बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया लेकिन मायर्स को नहीं रोक पाए. मायर्स ने अश्विन पर छक्के के साथ 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मायर्स ने 14वें ओवर में आवेश पर लगातार दो चौके मारे जबकि कप्तान निकोलस पूरण ने भी गेंद को बाउंड्री से दर्शन कराए.
पूरन (22) ने अगले ओवर में भुवनेश्वर पर छक्के के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. मायर्स ने भुवनेश्वर पर पारी का अपना चौथा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद हवा में लहराकर पंत को कैच दे बैठे. शिमरोन हेटमायर (20) ने 19वें ओवर में आवेश पर लगातार दो छक्के से 19 रन बटोरे जबकि रोवमैन पावेल (23) ने अंतिम ओवर में अर्शदीप पर लगातार दो चौके मारे. अर्शदीप ने पावेल को हुड्डा के हाथों कैच कराया जबकि हेटमायर रन आउट हुए.