क्या हार्दिक पंड्या की जगह लेना चाहता है ये युवा भारतीय क्रिकेटर? कहा- मैं उस रोल के लिए तैयारी कर रहा हूं

क्या हार्दिक पंड्या की जगह लेना चाहता है ये युवा भारतीय क्रिकेटर? कहा- मैं उस रोल के लिए तैयारी कर रहा हूं
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पिच पर हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

नितीश रेड्डी ने कहा कि वो हार्दिक पंड्या का रोल निभाना चाहते हैंनितीश ने बताया कि युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है

आईपीएल 2024 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कमाल किया और सेलेक्टर्स को अपनी तरफ खींचा. उनमें वो खिलाड़ी भाग्यशाली रहें जिन्हें मौजूदा जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. नीतीश रेड्डी उनमें से एक थे जिन्होंने आईपीएल 2024 में सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में मदद करके धमाल मचा दिया. 21 साल के खिलाड़ी ने 142 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए और गेंदबाजी में धांसू प्रदर्शन कर अपने नाम कुल तीन विकेट किए.

बता दें हार्दिक पंड्या को जब जब चोट लगी है तो इससे टीम इंडिया का नुकसान हुआ है क्योंकि उस दौरान कोई और खिलाड़ी पंड्या को रिप्लेस नहीं कर पाया. वहीं टीम मैनेजमेंट को भी इस दौरान कोई ऐसा नहीं मिल पाया जो हार्दिक को रिप्लेस कर सके.  पिछले साल ICC ODI विश्व कप के अंतिम कुछ मैचों में हार्दिक की गैरमौजूदगी के दौरान नीतीश रेड्डी को ये एहसास हुआ कि वो हार्दिक पंड्या के रोल को पूरा कर सकते हैं.

मैं हार्दिक पंड्या का रोल निभाना चाहता हूं: नीतीश


एनडीटीवी से बातचीत में नीतीश रेड्डी ने खुलासा किया कि वो टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या की भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि "मुझे 7वें या 6वें नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है.  सबसे ज़्यादा संभावना हार्दिक पांड्या की भूमिका में खेलने की है. मुझे जहां भी खेलने के लिए कहा जाएगा, मैं वहां खेलने के लिए तैयार हूं लेकिन अभी मैं हार्दिक पांड्या की भूमिका के लिए तैयारी कर रहा हूं."

 

उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि जो युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वो आगे बढ़ रहे हैं. रोहित भाई, विराट भाई और जड्डू भाई के रिटायरमेंट के बाद, युवाओं के लिए अवसर होंगे. हमें उन्हें भुनाने की ज़रूरत है." भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी-20 मैच हार गया था और उसके पास रविवार को दूसरे टी-20 मैच में बराबरी हासिल करने का मौका होगा.
 

ये भी पढ़ें: 

IND VS ZIM: एक जीत के बाद सातवें आसमान पर जिम्बाब्वे का गुरूर, भारत को बताया दूसरे दर्जे की टीम, पूरा प्लान आया सामने

एमएस धोनी-अजिंक्य रहाणे की अनचाही लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम, सिर्फ इन तीन की लीडरशिप में हुआ इतना बुरा हाल

रोहित, विराट या फिर बुमराह नहीं बल्कि इन्हें मिलने चाहिए भारत रत्न, सुनील गावस्कर ने भारत सरकार से लगाई गुहार