टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया जीत के बाद जश्न में डूबी है. वहीं युवा टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा ले रही है. नए कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में ये फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ क्योंकि भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 9 विकेट गंवा सिर्फ 115 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडांडे ने बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवि बिश्नोई ने लिए. हालांकि मैच में फैंस की सबसे ज्यादा नजर डेब्यूटेंट पर थी जो अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल थे.
अभिषेक- पराग बुरी तरह फ्लॉप
शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में पूरी तरह फ्लॉप हो गए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. अभिषेक ने आईपीएल में अपने बल्ले से धमाका किया था. अभिषेक के बाद फैंस को उम्मीद थी कि रियान पराग कुछ अच्छा करेंगे लेकिन रियान पराग भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सिर्फ 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल के साथ ध्रुव जुरेल थे लेकिन जुरेल भी सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में डेब्यू मैच में तीनों ही खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चल पाया.
उम्मीद की जा रही थी कि रिंकू सिंह जिम्बाब्वे दौरे पर कमाल करेंगे लेकिन वो भी बिना खाता खोले कैच आउट हो गए. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी 7 रन पर मुजरबानी ने चलता कर दिया. सभी खिलाड़ियों को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. क्योंकि पराग को लेकर बार बार ये कहा जा रहा था कि उनका टीम के भीतर कब डेब्यू होगा लेकिन जब डेब्यू हुआ तो वो फ्लॉप साबित हुए. इसके अलावा रिंकू और गायकवाड़ को लेकर भी यही कहा जा रहा था. जबकि अभिषेक शर्मा को भविष्य का सितारा बताया जा रहा है. हालांकि एक मैच के दम पर फैसला नहीं लिया जा सकता. क्योंकि ये सीरीज 5 मैचों की है और अब देखना होगा कि इन बल्लेबाजों को और कितने मैचों में मौका मिलता है.
ये भी पढ़ें: