शुभमन गिल की कप्तानी और वीवीएस लक्ष्मण के मुख्य कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम पांच टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंच गई. उसे 6 जुलाई को यहां पहला मैच खेलना है. कप्तान शुभमन गिल अमेरिका से अलग से जिम्बाब्वे पहुंचे. वे रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई टीम इंडिया के साथ थे. वे कुछ दिन ब्रेक रहकर आए हैं. बाकी खिलाड़ी भारत से गए हैं. मुंबई से हरारे का सफर 20 घंटे का रहा. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भारतीय खिलाड़ियों के पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें टीम इंडिया एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई देती है.
तेज गेंदबाज खलील अहमद और बल्लेबाज रिंकू सिंह अभी तक भारतीय टीम से नहीं जुड़े हैं. ये दोनों टीम इंडिया के साथ बारबडोस में थे. अभी तक यह तय नहीं है कि दोनों कब तक जिम्बाब्वे पहुंचेंगे. जिम्बाब्वे दौरे के लिए युवा बल्लेबाज रियान पराग को भी चुना गया है. लेकिन वे पासपोर्ट और फोन रखकर भूल गए. इसकी वजह से एकबारगी घबराहट हो गई.
बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में पराग ने कहा कि भारतीय टीम के साथ सफर करना उनका बचपन का सपना रहा है. उन्होंने कहा,
भारत की जर्सी पहनने का अहसास और टीम के साथ सफर करना अलग ही बात है. मैं असम से आता हूं और मैंने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था. काफी खुश हूं. जब मैं पहला मैच खेलूंगा तब जिम्बाब्वे के लिए स्पेशल कनेक्शन रहेगा. वह मेरे लिए स्पेशल पल रहेगा जो कि काफी पवित्र होगा. मेरा पासपोर्ट और फोन गलत जगह रखने के बाद हम आखिरकार 20 घंटे का सफर कर यहां आ रहे हैं. अब इस सीरीज का इंतजार है.
देशपांडे और अभिषेक ने सेलेक्शन पर क्या कहा
वहीं तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि भारतीय टीम का हिस्सा बनना सपना सच होने जैसा है. देश के लिए खेलना खास बात है. धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि जब से उन्होंने खेलना शुरू किया है तब से एक ही सपना है कि देश के लिए खेलना है. उन्होंने कहा,
मुझे पता है कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा तो मुझे मौका मिलेगा लेकिन यह पता नहीं था कि भारत से बाहर जिम्बाब्वे में ऐसा होगा. मुझे स्क्वॉड में नाम होने की घोषणा के बाद शुभमन का फोन आया था. सब लोग मुझे काफी स्नेह दे रहे थे. जब मैं घर पहुंचा तो मैंने देखा कि घरवाले इंटरव्यू दे रहे थे.
भारत-जिम्बाब्वे हरारे में खेलेंगे सीरीज
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचों टी20 मुकाबले हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. आखिरी मैच 14 जुलाई को है. पहले दो मैचों के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे उपलब्ध नहीं हैं. ये तीनों बाद में जुड़ेंगे. इन तीनों की जगह पहले दो मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 में नजरअंदाज किए गए बल्लेबाज ने ठोका LPL का सबसे तेज शतक, बाबर आजम का रिकॉर्ड भी टूटा
बड़ी खबर: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की मुंबई में होगी विक्ट्री परेड, रोहित शर्मा-जय शाह ने फैंस को दिया न्योता, जानिए पूरा कार्यक्रम
Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान की टक्कर का शेड्यूल आया सामने, इस तारीख को भिड़ेंगे दोनों देश, टीम इंडिया के ग्रुप में ये टीमें भी शामिल