टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ का ग्रैंड वेलकम, खास फैंस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video

टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ का ग्रैंड वेलकम, खास फैंस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में मिला ग्रैंड वेलकमटीम इंडिया के साथ खत्म हो चुका है कोच द्रविड़ का कार्यकाल

Rahul Dravid Welcome: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा योगदान था. द्रविड़ के लिए भी सीनियर लेवल पर यह पहला वर्ल्ड कप था. बतौर खिलाड़ी वह इस मुकाम को हासिल करने से चूक गए थे. यही वजह है कि अब बेंगलुरू के एक क्रिकेट एकेडमी में उनका जोरदार स्वागत हुआ है. द्रविड़ को क्रिकेट के फ्यूचर स्टार्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

द्रविड़ को ग्रैंड वेलकम

 

पूर्व कप्तान और वर्ल्ड चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई. वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में चूक गए थे. लेकिन इस बार टीम के साथ मिलकर उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. खबरें तो यह भी आ रही थीं कि वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद वह कोच की जिम्मेदारी से हटना चाहते थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उनका मन बदल दिया और वह एक बार फिर से टीम के साथ आने को राजी हो गए. फिर रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी ने भारत को 13 साल बाद चैंपियन बनाया. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बेंगलुरू में उनका प्रशसकों ने जोरदार स्वागत किया. जूनियर क्रिकेटर्स की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अब द्रविड़ के इस वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

ENG vs WI: 6 फीट का गेंदबाज और 23 साल का विकेटकीपर डेब्यू के लिए तैयार, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एंडरसन का आखिरी मैच

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, रोहित की जगह भरने को इन दो दिग्गजों में कड़ी टक्कर

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे तीन सुपरस्टार खिलाड़ी, 3 महीने बाद इस सीरीज से करेंगे वापसी