टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुभमन गिल की लीडरशिप में भारतीय टीम 4 मैचों के बाद 3-1 से आगे है. 14 जुलाई को इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. जिसके बाद 27 जुलाई से भारत का श्रीलंका दौरा शुरू होगा. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले शुभमन गिल ने कोच गंभीर से खास सिफारिश की है. उनका मानना है कि जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम काफी अच्छी है और आगे भी इसे जारी रखा जाए.
गिल की खास सिफारिश
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. श्रीलंका दौरा गंभीर के लिए बतौर कोच पहली चुनौती होने वाली है. फिलहाल शुभमन गिल की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इस पर कप्तान गिल ने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई है कि खिलाड़ी आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे और उनके चयन पर ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने 5वें टी20 में बदलाव की संभावना पर भी अपनी बात रखी. गिल ने कहा कि,
ये भी पढ़ें