बड़ी खबर : सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर, जानें क्या है वजह?

बड़ी खबर : सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर, जानें क्या है वजह?
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या T20I सीरीज से रहेंगे बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ (India vs Afghanistan) तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लगता नजर आ रहा है. 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या अब टीम इंडिया से बाहर रहेंगे. इन दोनों खिलाड़ी के अलावा फिंगर इंजरी के चलते चोटिल चलने वाले ऋतुराज गायवाड़ भी बाहर रहने वाले हैं. जबकि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है. साल 2024 के जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज होगी. जिसमें वह मिशन टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को अंतिम रूप देना चाहेगी.

साउथ अफ्रीका में चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव 


ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक़ साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव को जोहानिसबर्ग में मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट आ गई थी. सूर्यकुमार को इसके बाद अपनी एड़ी की सर्जरी करानी पड़ी. जिसके बाद अभी तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. माना जा रहा है कि सूर्यकुमार अब सीधे मार्च माह में शुरू होने वाले आईपीएल 2024 सीजन से ही मैदान में वापसी करने वाले हैं. जिसके चलते अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से वह बाहर रहने वाले हैं.

हार्दिक अभी भी पूरी तरह से नहीं हैं फिट 


वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान में गेंदबाजी करते हुए उनके पैर के लिगामेंट में इंजरी हो गई थी. जिसके बाद से अभी तक हार्दिक पंड्या भी पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं. हालांकि बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने हार्दिक के जल्द रिकवर होने की अपडेट दी थी. मगर अभी तक वह रिहैब से गुजर रहे हैं. जिससे पंड्या भी मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. अब पंड्या भी आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया से खेलते नजर आएंगे.

 

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल :-


11 जनवरी, पहला टी20, मोहाली 
14 जनवरी, दूसरा टी20, इंदौर 
17 जनवरी, तीसरा टी20 बेंगलुरु

 

ये भी पढ़ें :- 

मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच ने लगाई अजीबो गरीब इंस्टाग्राम स्टोरी, फैंस के बीच फिर उठी रोहित- पंड्या की डिबेट

IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले दो करोड़, उसी ने 12 चौके से ठोके 79 रन, मैक्सवेल की टीम को 7 विकेट से मिली हार
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब