भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम को हार का सामना करना पडा. आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया. इसके बावजूद सीरीज भारतीय टीम के नाम रही. भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की.
इंग्लिश गेंदबाज चार्ली डीन ने चार ओवर में 23 रन पर तीन विकेट लिए. 168 रन का टारगेट इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर 5 रन के नुकसान पर हासिल कर लिया. ओपनर डानी व्याट ने 37 गेंदों में 56 रन, सोफी डंकले ने 30 गेंदों में 46 रन , कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए.
आखिरी ओवर का रोमांच
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन की जरूरत थी और हाथ में सात विकेट बाकी थे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने टैमी ब्यूमोंट को बोल्ड करके इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया. अगली गेंद पर स्कोल्फ़ील्ड ने सिंगल लेकर एमी जोंस को स्ट्राइक दी और तीसरी गेंद पर रेड्डी ने जोंस का शिकार कर लिया. इसके बाद आखिरी तीन गेंदों पर इंग्लैंड को पांच रन की जरूरत थी. मुकाबला और भी काफी रोमांचक हो गया था, मगर चौथी गेंद पर एक्लेस्टन ने दौड़कर इंग्लैंड के खाते में तीन रन जोड़ दिए. ओवर की 5वीं गेंद पर स्कोल्फ़ील्ड ने सिंगल लेकर स्कोर को बराबर कर दिया और आखिरी गेंद पर एक्लेस्टन ने सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी.