IPL Auction 2024: आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं 8 विदेशी क्रिकेटर्स, सिर्फ दो भारतीय ही भर पाए हैं झोली

IPL Auction 2024: आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं 8 विदेशी क्रिकेटर्स, सिर्फ दो भारतीय ही भर पाए हैं झोली
आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन

Highlights:

दुबई में आईपीएल 2024 नीलामी की शुरुआत होने वाली है

इस बीच हर फैन की नजर सबसे महंगे खिलाड़ी पर होगी

333 खिलाड़ियों को इस नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 मिनी नीलामी (IPL Mini Auction 2024) खत्म होने के बाद हर टीम फाइनल हो जाएगी. और इसी फाइनल टीम के साथ सभी फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में हिस्सा लेने के लिए तैयार होंगी.  दुंबई में 19 दिसंबर को होने जा रहे मिनी नीलामी 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 262 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जबकि सभी को कुल 77 स्लॉट्स भरने हैं. इस बीच हर फैन की नजर उस खिलाड़ी पर होगी जो इस नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे अपने नाम करेगा. ऐसे में हम आपके लिए उन टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जब तक सबसे महंगे साबित हुए हैं. इसमें सिर्फ 2 भारतीय ही शामिल हैं.

 

सैम करने हैं सबसे महंगे


सैम करन आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी थे. पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर को 18.50 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम के भीतर शामिल किया गया था लेकिन वो 2023 सीजन में फ्लॉप रहे थे. करन आईपीएल 2023 के कुल 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट ही ले पाए थे. करन बल्ले के साथ भी पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 276 रन ही बना पाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक 50 प्लस स्कोर बनाया था. 25 साल के इस बल्लेबाज से इस साल फ्रेंचाइजी को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

 

सैम करन18.50 करोड़ रुपए पंजाब किंग्स (2023)
कैरमन ग्रीन17.50 करोड़ रुपएमुंबइ इंडियंस (2023)
बेन स्टोक्स16.25 करोड़ रुपएचेन्नई सुपर किंग्स 2023
क्रिस मॉरिस16.25 करोड़ रुपएराजस्थान रॉयल्स (2021)
निकोलस पूरन16.00 करोड़ रुपएलखनऊ सुपर जायंट्स (2023)
युवराज सिंह16 करोड़ रुपएदिल्ली डेयरडेविल्स (2015)
पैट कमिंस 15.50 करोड़ रुपएकोलकाता नाइट राइडर्स (2020)
इशान किशन 15.525 करोड़ रुपएमुंबई इंडियंस (2022)
काइल जैमीसन15 करोड़ रुपएरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2021)
बेन स्टोक्स 14.50 करोड़ रुपएराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (2017)

 

बता दें कि सैम करन के अलावा कई और विदेशी खिलाड़ी हैं जो 15 करोड़ का मार्क पार कर चुके हैं. आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन  को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. जबकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 16.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे.

 

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन अब कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है. इसके अलावा बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में हम आपके लिए उन 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं और दो भारतीय हैं जिसमें युवराज सिंह और इशान किशन का नाम शामिल है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका सागर, जो बनने वाली हैं आईपीएल ऑक्‍शन होस्‍ट करने वाली पहली महिला?

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत पहुंचे दुबई, दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी टेबल पर आएंगे नजर, कही ये अहम बात

IPL 2024 के नियम में बड़ा बदलाव, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले, अब एक ओवर में फेंक सकेंगे इतने बाउंसर्स