आईपीएल 2024 के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा कदम उठाया. मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने साल 2013 से टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान चुना. इसके बाद चारों तरफ सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को बाहर किया गया. इसका जवाब रोहित शर्मा की कप्तानी में शायद पिछले तीन सीजन से मुंबई की टीम के जारी प्रदर्शन से भी निकलकर सामने आता है. साल 2020 में आईपीएल चैंपियन बनने के बाद से अभी तक मुंबई की टीम और उनके कप्तान रोहित शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं.
IPL 2022 में मुंबई का डिब्बा रहा गोल
IPL 2022 का सीजन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के इए किसी बुरे सपने की तरह गया. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम को कुल 14 में से 10 मैचों में हार मिली थी. जबकि सिर्फ चार मैच ही मुंबई जीत सकी और उसे अंकतालिका में सबसे निचले 10वें पायदान पर रहना पड़ा था. जब्कू उसका नेट रन रेट -0.506 का रहा था. जबकि आईपीएल 2022 सीजन में रोहित ने 14 मैचों में 19.14 की लचर औसत से सिर्फ 268 रन बनाए थे.
2021 और 2023 में भी नहीं किया कुछ ख़ास
इसके बाद अगले IPL 2023 सीजन में किसी तरह मुंबई ने टॉप-4 में जगह बनाई लेकिन प्लेऑफ में उसे बाहर होना पड़ा था. मुंबई ने 2023 सीजन में 14 में से आठ मैचों में जीत दर्ज की थी और उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिससे मुंबई की टीम चौथे पायदान पर ही रही. इस साल रोहित के बल्ले से 16 मैचों में 20.75 की औसत से 332 रन ही आए थे.
जबकि साल 2021 आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बन सकी थी और उसे 14 में सात मुकाबलों में जीत और सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जिससे मुंबई की टीम ने रोहित की कप्तानी में पांचवें स्थान पर जगह बनाई थी. रोहित के बल्ले से इस सीजन 29.30 की औसत से 13 मैचों में 381 रन आए थे.
बतौर कप्तान हिट निकले हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या की बात करें तो साल 2015 में वह मुंबई इंडियंस से जुड़े और उसके बाद प्रमुख ऑलराउंडर के तौरपर मुंबई से लेकर टीम इंडिया तक का सफर तय किया. लेकिन साल 2022 आईपीएल सीजन के लिए वह मुंबई से अलग होकर गुजरात गए और कप्तान बनने के साथ गुजरात को उनके पहले आईपीएल में ही चैंपियन बना डाला. इसके बाद साल 2023 में गुजरात की टीम रनरअप रही थी. यही कारण है कि मुंबई ने अपने खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए वापस बुलाया और अब कप्तानी का भार भी उन्हीं के कंधों पर डाल दिया है.
रोहित शर्मा के नाम 5 ट्रॉफी
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2013 में कप्तानी संभालने के साथ उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को आईपीएल का खिताब जिताया था. अब शायद 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के मजबूत भविष्य पर नजर रखते हुए उन्हें कप्तान के पद से दूर कर दिया है. अब ये भी देखना होगा कि भविष्य में वह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के कितने और सीजन खेलते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :-