इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा कदम उठाया और हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का अगले सीजन के लिए नया कप्तान चुना. जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस के कप्तान के पद से हटा दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ और ररोहित के फैंस ने मुंबई को सोशल मीडिया से अनफॉलो तक कर डाला. इसी मामले पर अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि हमें मुंबई के इस (हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाना) फैसले को सही या गलत के रूप में नहीं देखना है. उन्होंने ये फैसला जाहिर सी बात है कि टीम के फायदे के लिए किया होगा. हम अब ये कह सकते हैं कि रोहित का अब टीम में बल्लेबाजी के दौरान भी योगदान कम हो गया है.
गावस्कर ने आगे कहा कि रोहित शर्मा पहले काफी रन बनाते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में वह आईपीएल में रन बनाने के मामले में नौंवें और दसवें नंबर पर रहे हैं. इसलिए उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस में जो जोश पहले दिखाई देता था, वह अब नहीं नजर आता. इसके पीछे की एक वजह ये भी हो सकती है कि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और थक गए होंगे.
हार्दिक पंड्या को लेकर क्या बोले गावस्कर ?
वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो साल 2022 में पहली बार मुंबई से अलग होने के बाद हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के पहली बार 2022 में कप्तान बने और अपनी टीम को चैंपियन बना डाला. इसके बाद उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम साल 2023 में रनरअप रही. जिसको लेकर गावस्कर ने अंत में कहा कि मुंबई ने ये फैसला जाहिर सी बात है कि पिछले दो सीजन में कप्तानी में खुद को साबित कर चुके हार्दिक पंड्या को देखकर ही किया होगा. उन्होंने इसी सोच के साथ उसे कप्तान बनाया है, क्योंकि कई बार आपको नई सोच की जरूरत पड़ती है और वह टीम में नई सोच जोड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :-