Shami Replacement, IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शमी के बाहर होने से शुभमन गिल को तगड़ा झटका लगा क्योंकि वह गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. अब शमी का एंकल की चोट के चलते बाहर होने के बाद तीन ऐसे धाकड़ गेंदबाजों के नाम सामने आए हैं. जिन्हें गुजरात की टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है. शमी ने पिछले आईपीएल 2023 सीजन के 17 मैच में सबसे अधिक 28 विकेट चटकाने के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था. ऐसे में उनका बाहर होना गुजरात की काफी भारी भी पड़ सकता है.
वेन पार्नेल
गुजरात की टीम शमी की जगह साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. पार्नेल आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अन्सोल्ड गए थे और उनका बेस प्राइस एक करोड़ का था. हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान पार्नेल ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाने का शानदार स्पेल भी फेंका था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका 20 लीग में भी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए पार्नेल टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में 14 विकेट के साथ शामिल रहे थे. पार्नेल अभी तक आईपीएल में 33 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं.
राज लिम्बानी
गुजरात की टीम में सीनियर तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और मोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में गुजरात का मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दे सकता है. जिसमें हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले राज लिम्बानी को भी गुजरात से बुलावा मिल सकता है. लिम्बानी को आईपीएल 2024 ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था और 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस गेंदबाज की किस्मत खुल सकती है. लिम्बानी ने साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे. जिसके चलते उन्हें भी गुजरात अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें :-