माली का काम किया, 150 की स्पीड से करता है बॉलिंग, IPL auction में मिले 10 करोड़ रुपये, अब पोंटिंग को देगा पार्टी

माली का काम किया, 150 की स्पीड से करता है बॉलिंग, IPL auction में मिले 10 करोड़ रुपये, अब पोंटिंग को देगा पार्टी
स्पेंसर जॉनसन 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉल फेंकते हैं.

Story Highlights:

स्पेंसर जॉनसन ने साल 2023 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की.

स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए खरीदा है.

ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन पिछले साल तक ‘लैंडस्केप’ माली का काम कर रहे थे लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा. पिछले 18 महीने उनके लिए काफी खास रहे हैं. इस अवधि में जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 डेब्यू भी किया है. ऐसे में जॉनसन और उनकी मां काफी खुश हैं. अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पार्टी देने का वादा किया है. एक समय पर उनके पास क्रिकेट कॉन्ट्रेक्ट नहीं था तो वह सीजन से इतर माली का काम करते थे. तब जॉनसन को लग रहा था कि उनका क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा.

जॉनसन ने मेलबर्न में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘18 महीने पहले मेरे पास राज्य क्रिकेट का कोई करार या बिग बैश का अनुबंध भी नहीं था. मैं ‘लैंडस्केप’ पर पौधे लगाने का काम कर रहा था. इसलिए 18 महीने बाद निश्चित रूप से हालात बदल गए हैं.’ वहीं जॉनसन के कॉन्ट्रेक्ट को लेकर पोंटिंग ने बिग बैश लीग में कमेंट्री के दौरान कहा कि उनकी इस पेसर से बात हुई थी. उसने आईपीएल ऑक्शन में बोली लगाने के लिए पार्टी देने का वादा किया है.

डेब्यू में लगी चोट, 3 साल तक बाहर

 

 

भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू

 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की कोचिंग वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ही उन्हें खरीदा जिससे वह गुजरात टाइटन्स के राशिद खान के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. ‘द हंड्रेड’ में खेलने के बाद जॉनसन पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान गया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए चुना गया. उन्होंने इंदौर में सितंबर में भारत के खिलाफ अपना एकमात्र वनडे खेला जिसमें उन्होंने आठ ओवर में 61 रन दिये लेकिन विकेट नहीं ले सके.

 

मां के चेहरे पर खुशी देखकर मिला संतोष

 

उन्होंने अपने दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले. जॉनसन ने कहा कि आईपीएल का लुभावना अनुबंध मिलना विशेष पल है लेकिन इससे ज्यादा संतोषजनक उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान देखना था. बिग बैश लीग मैच से पहले जॉनसन ने कहा, ‘एडिलेड में अपनी मां के चेहरे पर ‘फेसटाइम’ पर मुस्कान देखना अच्छा था. यह मेरे लिए ही खुशी का पल नहीं है बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए खुशी का पल है. यह काफी विशेष है.’

 

आईपीएल ऑक्शन में केवल 30 विदेशी खिलाड़ी चुने जाने थे और जॉनसन को लगा कि शायद उन्हें मौका नहीं मिले. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जितना समय बीतता है उतनी ही उम्मीद कम होती है. इसलिए मुझे लगा कि मौका मिलना मुश्किल है.' जॉनसन केवल टी20 फॉर्मेट ही नहीं खेलना चाहते. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट खेलने का सपना देखते हैं. 
 

ये भी पढ़ें

IPL Auction में RCB ने जिसे करोड़ों खर्च कर लिया उस पर लगा 4 मैच का बैन, अंपायर को धमकाने के मामले में फंसा
बाबर आजम से महिला फैन ने मांगी हैट, पाकिस्तानी स्टार ने कर दिया मना, देखिए मजेदार Video
जीरो रन के भीतर गिरे 4 विकेट, टी20 मैच में सिर्फ 33 रन बना सकी पूरी टीम, गेंदबाजों के कहर पर नजर डालिए