बाबर आजम से महिला फैन ने मांगी हैट, पाकिस्तानी स्टार ने कर दिया मना, देखिए मजेदार Video

बाबर आजम से महिला फैन ने मांगी हैट, पाकिस्तानी स्टार ने कर दिया मना, देखिए मजेदार Video
बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नाकाम रहे थे.

Highlights:

बाबर आजम अभी पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं.

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इसमें उनसे एक महिला फैन हैट मांगती है लेकिन वह देने से इनकार कर देते हैं. यह घटना बाबर आजम के फैंस को ऑटोग्राफ देने के समय का है. पाकिस्तानी टीम अभी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. वह पहला टेस्ट हार चुकी है और तीन मैच की सीरीज में 1-0 से पीछे है. बाबर उस मैच में फ्लॉप रहे थे. पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में होगा.

 

बाबर पांच सैकंड की वीडियो क्लिप में फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे होते हैं. तभी एक महिला फैन उनसे उनकी पाकिस्तानी टीम की हैट मांगती है. वह कहती है, भाई मुझे आपकी हैट चाहिए. इस पर बाबर कहते हैं, मेरे पास भी एक ही है. यह कहकर वह हंसने लग जाते हैं. महिला फैन तब कहती हैं, 'आप एक और ले लेना.' पाकिस्तानी टीम अभी मेलबर्न में है. यहीं पर दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तानी टीम एक वॉर्म अप मुकाबला भी खेलेगी. पहले टेस्ट में शान मसूद की कप्तानी वाली टीम को 360 रन के बड़े अंतर से हार मिली थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 487 और पांच विकेट पर 233 रन के स्कोर बनाए थे. पाकिस्तान इसके जवाब में 271 और 89 रन ही बना सका. पाकिस्तानी टीम 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं जीत सकी है.

 

 

पाकिस्तानी पेसर सीरीज से बाहर

 

इस बीच पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद पसली में फ्रैक्चर और पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया कि शहजाद की बायीं पसली में फ्रैक्चर है और विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करने के बाद यह फैसला किया गया कि वह मेलबर्न में 26 दिसंबर से और सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. खुर्रम शहजाद ने पर्थ में खेले गए पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे. 

 

ये भी पढ़ें

किस वजह से टूटा मोहम्‍मद सिराज का दिल? भारतीय गेंदबाज के एक पोस्‍ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
जीरो रन के भीतर गिरे 4 विकेट, टी20 मैच में सिर्फ 33 रन बना सकी पूरी टीम, गेंदबाजों के कहर पर नजर डालिए