जीरो रन के भीतर गिरे 4 विकेट, टी20 मैच में सिर्फ 33 रन बना सकी पूरी टीम, गेंदबाजों के कहर पर नजर डालिए

जीरो रन के भीतर गिरे 4 विकेट, टी20 मैच में सिर्फ 33 रन बना सकी पूरी टीम, गेंदबाजों के कहर पर नजर डालिए
नेपाल महिला टी20 टूर्नामेंट में एक टीम 33 रन ही बना सकी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights:

नेपाल के प्राइम मिनिस्टर वीमेंस नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में करनाल प्रोविंस वीमेन टीम 33 रन ही बना सकी.

प्रोविंस नंबर एक टीम के सामने करनाल की कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकी.

नेपाल के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम का स्कोर 33 रन पर थम गया. इस टीम ने जीरो रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए थे. उसके लिए अच्छी बात बस यह रही कि नौवें और 10 विकेट के लिए क्रमश: आठ और 11 रन की साझेदारी हुई जिससे वह 33 रन तक पहुंच सकी नहीं तो हालत काफी खराब होती. मामला प्राइम मिनिस्टर वीमेंस नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में करनाल प्रोविंस वीमेन टीम के मैच का है. प्रोविंस नंबर 1 टीम के खिलाफ करनाल के बल्लेबाज 16 ओवर में 33 रन ही बना सके. इस टीम ने 14 रन के स्कोर पर एक के बाद एक चार विकेट गंवा दिए. इस दौरान 28 गेंद यानी 4.4 ओवर में एक भी रन नहीं बना बस विकेट गिरते चले गए. प्रोविंस नंबर 1 की ओर से अप्सारी बेगम सबसे कामयाब बॉलर रहीं जिन्होंने तीन ओवर में 12 रन देकर तीन शिकार किए. अलिशा खादिया को तीन रन पर ही दो विकेट मिल गए.

 

करनाल की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. कप्तान और ओपनर किरण कंवर नौ रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं. उन्होंने सबसे ज्यादा 27 गेंद भी खेली और एक चौका लगाया. उनके अलावा नौवें और 10वें नंबर पर उतरीं बीना थापा व राक्षी खड़का ने आठ-आठ रन बनाए. इन दोनों ने ही मिलकर टीम को 20 रन से पहले सिमटने से बचाया. बीना ने सात गेंद खेली और दो चौके लगाए तो राक्षी की पारी में 14 गेंद व एक चौका शामिल रहा. करनाल की चार बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला जबकि दो एक के स्कोर पर आउट हुईं.

 

14 रन पर गंवा दिए चार विकेट

 

टीम ने पहला विकेट दो रन के स्कोर पर गंवाया. फिर छह रन तक चार बल्लेबाज आउट हो चुकी थीं. लेकिन नीतिका धमाला (1) और किरन ने मिलकर आठ रन की साझेदारी की और टीम को 14 के स्कोर पर पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर करनाल ने चार विकेट गंवा दिए. पहले नीतिका आउट हुईं. फिर बिमला बुडाथोकी (0), किरण और गौरी बोहरा (0) भी चलती बनीं.

 

प्रोविंस नंबर एक की ओर से छह गेंदबाजों ने बॉलिंग की और चार ओवर मेडन फेंके गए. सबनम राय ने तीन में से दो ओवर मेडन डाले और एक शिकार किए. एक-एक मेडन अप्सारी और रुबिना छेत्री ने किया. संगीता राय को छोड़कर बाकी सभी बॉलर्स को विकेट मिला. इन गेंदबाजों ने काफी अनुशासित बॉलिंग की और केवल दो वाइड फेंकी. 

 

ये भी पढ़ें

IPL Auction में RCB ने जिसे करोड़ों खर्च कर लिया उस पर लगा 4 मैच का बैन, अंपायर को धमकाने के मामले में फंसा

IPL Auction में मिले 3.60 करोड़, पिता थे फौजी, कहलाता है रांची का गेल, धोनी ने कहा था- कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे
IPL Auction में जिसका नाम तक नहीं था, न्‍यूजीलैंड के उस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, T20 में 139 रन की धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास