MI vs LSG IPL 2024: अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2024 में पहली बार खेलने का मौका मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में मिला. जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिए जाने पर इस युवा को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. अर्जुन को फिर हार्दिक पंड्या ने नई गेंद से बॉलिंग करने का मौका दिया. अपने पहले ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस से उनका टकराव देखने को मिला. युवा खिलाड़ी ने कमाल का ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर अग्रेसन दिखाते हुए लखनऊ के बल्लेबाज की तरफ बॉल फेंकने का इशार किया. इसके बाद स्टोइनिस ने भी जवाब दिया और अर्जुन तेंदुलकर का मजाक बनाया.
अर्जुन सबसे पहले लखनऊ की पारी का दूसरा ओवर लेकर आए. उन्होंने पहली दो गेंद कमाल की फेंकी और इनस्विंग से स्टोइनिस को बांध दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने बुरी तरह से लखनऊ के बल्लेबाज को छकाया और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. लंबी अपील के बाद अंपायर ने अंगुली उठा दी. यह देखकर अर्जुन झूम उठे. उन्होंने थाई फाइव करते हुए जश्न मनाया. लेकिन स्टोइनिस ने इसे चुनौती दी और डीआरएस लिया. इसमें सामने आया कि गेंद काफी ऊपर लगी थी और वह स्टंप्स मिस कर रही थी. ऐसे में थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया और स्टोइनिस नॉट आउट रहे.
स्टोइनिस और अर्जुन के बीच आखिरी गेंद पर दिखा बैंटर
स्टोइनिस पांचवीं गेंद पर रन बना सके. उन्होंने शॉर्ट बॉल पर डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला और दो रन बटोरे. आखिरी गेंद अर्जुन ने फिर से इनस्विंग कराई और इसे स्टोइनिस ने डिफेंड किया. इस पर अर्जुन ने बॉल उठाई और उसे आक्रामक तरीके से बल्लेबाज की तरफ फेंकने का इशारा किया. स्टोइनिस ने मजेदार तरीके से प्रतिक्रिया दी और 'ओ-ओ' की आवाज निकालते हुए मुंबई के बॉलर को चिढ़ाया.
अर्जुन और स्टोइनिस पांचवें ओवर में फिर से आमने-सामने हुए. इसमें स्टोइनिस ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. लेकिन अर्जुन ने इसके बाद अगली पांच गेंद में केवल तीन रन ही दिए. पावरप्ले में उन्होंने दो ओवर फेंके और केवल 10 रन दिए.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के अगले कोच! BCCI ने केकेआर के मेंटॉर से साधा संपर्क