MI vs CSK : सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से खुश नजर आए लसिथ मलिंगा, बताया क्यों उन्हें मुंबई की Playing XI में नहीं मिल रही जगह?

MI vs CSK : सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से खुश नजर आए लसिथ मलिंगा, बताया क्यों उन्हें मुंबई की Playing XI में नहीं मिल रही जगह?
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान नेट्स में अर्जन तेंदुलकर और मुंबई के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा

Highlights:

Arjun Tendulkar Video : अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाज से इम्प्रेस कोच लसिथ मलिंगा

Arjun Tendulkar Video : लसिथ मलिंगा ने बताया इस वजह से अर्जुन को नहीं मिल रहा मौका

Arjun Tendulkar Video : मुंबई इंडियंस की टीम ने नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व  में लगातार तीन मैच हारने के बाद जीत की रफ्तार पकड़ ली है. पहली तीन हार के बाद मुंबई ने अपने घर में दिल्ली और फिर आरसीबी को हराकर लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस का ड्रेसिंग रूम काफी खुशनुमा नजर आ रहा है. इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर नेट्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आए और उनसे मुंबई के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा काफी खुश भी हैं, मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं मिल रही है. इस पर मलिंगा ने बड़ा जवाब भी दे डाला.

 

अर्जुन तेंदुलकर ने की शानदार गेंदबाजी 


दरअसल, चेन्नई के खिलाफ 14 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. इसी बीच सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जो कि बायें हाथ से गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने पहले दाएं हाथ से कुछ गेंद फेंकी और उसके बाद वापस बायें हाथ से गेंदबाजी करते हुए विकेट पर निशाना भी लगाया. जिससे मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा काफी इम्प्रेस नजर आए लेकिन उन्होंने कहा कि मुंबई के पास काफी तेज गेंदबाजी विकल्प हैं.

 


पिछले सीजन अर्जुन नहीं कर सके थे कुछ ख़ास 


इस तरह मलिंगा के बयान से माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट इस साल शायद अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका नहीं दे, क्योंकि टीम पहले तीन मैच हार चुकी है और अब वह बिना एक्पेरिमेंट के आगे बढ़ना चाहेगी. जबकि अर्जुन तेंदुलकर को साल 2023 आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में चार मैच खेलने को मिले और वह तीन विकेट ही ले सके थे और अर्जुन ने बल्ले से सिर्फ 13 रन ही बनाए थे. शायद यही कारण है कि मुंबई इंडियंस की टीम अभी उनकी तरफ नहीं देख रही है. हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में मात देकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Mumbai Indians : सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में मुंबई इंडियंस का किया नुकसान, खेल ऐसा शॉट कि लग गया चूना, देखें Video

'गार्डन में घुमो मत वरना...', रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को क्यों चेताया? वायरल हुआ ये मजेदार Video

T20 World Cup की रेस से बाहर चल रहे पाकिस्तानी कप्तान की दहाड़, 140 रनों की पारी से काटा बवाल