Avesh Khan Catch: आवेश खान ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच फिर संजू सैमसन का उड़ाया मजाक, ग्लव लेकर मनाया जश्न, देखिए Video

Avesh Khan Catch: आवेश खान ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच फिर संजू सैमसन का उड़ाया मजाक, ग्लव लेकर मनाया जश्न, देखिए Video
आवेश खान खान ने केकेआर के सामने कैच का जबरदस्त जश्न मनाया.

Highlights:

आवेश खान ने KKR के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को पहली कामयाबी दिलाई.आवेश खान ने फिल सॉल्ट का विकेट अपने दूसरे ओवर में लिया.

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में फिल सॉल्ट का एक हाथ से जबरदस्त कैच लपका. उन्होंने अपनी ही बॉलिंग पर कैच पकड़ा और राजस्थान को पहली कामयाबी दिलाई. आवेश ने इस कामयाबी का जोरदार तरीके से जश्न मनाया और कप्तान संजू सैमसन का मजाक बनाया. राजस्थान के मुखिया ने भी साथी खिलाड़ी के मजाक पर सहयोग दिया और बढ़िया तरीके से रेस्पॉन्स दिया. कोलकाता की बैटिंग के चौथे ओवर में हुई इस पूरी घटना ने देखने वालों के चेहरों पर हंसी ला दी.

 

KKR vs RR Live Score Updates

 

आवेश ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सॉल्ट का कैच लिया. केकेआर के बल्लेबाज ने सामने की तरफ करारा प्रहार किया था लेकिन आवेश ने बाएं हाथ से गेंद को लपक लिया और सबको चौंका दिया. इससे सॉल्ट को 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. इस बल्लेबाज को पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रियान पराग ने जीरो पर जीवनदान दिया था. इस लिहाज से भी आवेश ने बड़ी कामयाबी दिलाई. लेकिन कैच के साथ ही आवेश ने इसके बाद की हरकत से खूब माहौल बनाया. उन्होंने कैच लेते ही फौरन सैमसन की तरफ इशारा किया और बताया कि वे भी कैच पकड़ सकते हैं.

 

 

आवेश ने ग्लव लेकर क्यों मनाया जश्न

 

सैमसन ने बाद में अपना एक ग्लव उतारकर आवेश को दे दिया. इस खिलाड़ी ने इसे पहना और गेंद पकड़कर राजस्थान के डग आउट की तरफ इशारा किया. इससे सब लोग हंसने लगे. लेकिन आवेश ने ऐसा किया क्यों.  इस सेलिब्रेशन का कनेक्शन राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए पिछले मैच से रहा. तब आवेश और संजू दोनों 19वें ओवर में आशुतोष शर्मा का कैच लेने के लिए दौड़े थे. फिर गफलत की वजह से कैच छूट गया था. मैच के बाद संजू ने कहा था कि उन्होंने आवेश  से कहा था कि ग्लव्स पहने होने से उनके लिए कैच पकड़ना आसान होता. केकेआर के खिलाफ सॉल्ट का कैच लेकर आवेश ने अपने कप्तान को संकेत दिया कि बिना ग्लव्स के भी वे कैच ले सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें

'RCB का खिलाड़ी होने से...', ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2024 के बीच लिया ब्रेक तो रिकी पोंटिंग ने बता दी सच्चाई, जानिए क्या कहा

'बॉलिंग टीम को एक्स्ट्रा फील्डर दो', RCB-SRH के सितारे ने टी20 में रनों की सुनामी रोकने को दिया अतरंगी आइडिया

दिनेश कार्तिक भारत के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024! कोच ने IPl 2024 के बीच कर दिया इशारा