IPL 2024: CSK के सुपरफैन ने टिकटों पर खर्च किए 64,000 रुपए, धोनी को देखने के लिए उड़ा दी बेटी की पूरी स्कूल फीस

IPL 2024: CSK के सुपरफैन ने टिकटों पर खर्च किए 64,000 रुपए, धोनी को देखने के लिए उड़ा दी बेटी की पूरी स्कूल फीस
चेन्नई का सुपर फैन और मैदान पर बल्लेबाजी के लिए जाते एमएस धोनी

Story Highlights:

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के फैन ने टिकटों पर लुटाए 64000 रुपए

IPL 2024: बेटी की स्कूल की फीस भरने के लिए रखे थे पैसे

भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल ही नहीं है बल्कि ये एक ऐसा त्योहार है जिसमें हर फैन हिस्सा लेना चाहता है. ऐसे में जब एमएस धोनी की बात आती है तो फैन का क्रेज और ऊपर पहुंच जाता है. हर उम्र का फैन मैदान पर एक बार धोनी को जरूर देखना चाहता है. लेकिन इस बीच एक ऐसे फैन की खबर आई है जिसे सुन लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है. इस फैन ने चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी को देखने के लिए टिकटों के लिए 64,000 रुपए उड़ा दिए.

स्पोर्ट्सवॉक के साथ इंटरव्यू में धोनी के इस सुपर फैन ने कहा कि मुझे टिकटें नहीं मिलीं, इसलिए मैंने उन्हें ब्लैक में खरीदा. टिकट की कीमत 64,000 रुपए थी. मैंने अभी तक अपनी बेटी की स्कूल फीस नहीं दी है. लेकिन हम एमएस धोनी को सिर्फ एक बार देखना चाहते थे. बता दें कि इंटरव्यू के दौरान इस फैन की तीनों बेटियां धोनी को देखकर काफी ज्याद खुश थीं. लेकिन इसके बाद जब फैन ने ये कहा कि उन्होंने अब तक अपनी बेटियों की स्कूल फीस नहीं भरी है तो आसपास खड़े लोगों के कान खड़े हो गए. अब इस मामले पर हर फैन इस शख्स को गाली दे रहा है कि आखिर कोई पिता मैच के लिए अपने बेटियों के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.

 

बता दें कि इस दौरान एक कमेंटेटर ने कहा कि अगर ये बात धोनी को पता चल जाए तो वो भी इससे निराश हो जाएंगे. अगर वो फैन मेरी बात सुन रहे हैं तो उन्हें प्लीज अपनी बेटी की फीस भर दीजिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं नीता अंबानी, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल, जमकर बजी तालियां, देखें Video

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा…

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?