CSK vs GT: आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं. इन दोनों की टक्कर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. इसमें गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. गुजरात की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है लेकिन सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मथिशा पथिराना को शामिल किया है. उन्होंने ऑफ स्पिनर महीष तीक्षणा की जगह ली है. पथिराना को जूनियर मलिंगा कहा जाता है क्योंकि उनका एक्शन श्रीलंका के दिग्गज लसित मलिंगा से काफी मेल खाता है. वे पहले मुकाबले में पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.
चेन्नई और गुजरात दोनों ने इस सीजन जीत से आगाज किया है. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ खेल रही हैं. सीएसके की कमान गायकवाड़ संभाल रहे हैं तो गुजरात की जिम्मेदारी शुभमन गिल के पास है. चेन्नई ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. गुजरात ने मुंबई इंडियंस को पीटा था. इस तरह से दोनों टीमों में से किसी एक को इस मुकाबले में पहली हार मिलेगी.
CSK vs GT का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट प्लेयर सब्सटीट्यूशन: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख राशिद, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन.
इंपैक्ट प्लेयर सब्सटीट्यूशन: साई सुदर्शन, बीआर शरत, अभिनव मनोहर, मानव सुथार, नूर अहमद.
ये भी पढ़ें
बिजनेस की दुनिया में नंबर वन है अनुष्का शर्मा, प्रोडक्शन हाउस से लेकर ऑर्गेनिक फूड तक में विराट कोहली की पत्नी का दबदबा
Exclusive: मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को जोर का झटका, सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, इस मैच से भी हुए बाहर
IPL 2024: कार्तिक ने यश दयाल को कहा- 'किसी का कचरा...' तो गुस्साए RCB और उसके चाहने वाले, दिया मुंहतोड़ जवाब