CSK vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है. यह मैच चेपॉक में खेला जा रहा है. इसमें सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई की प्लेइंग इलेवन से दीपक चाहर बाहर हैं. वे चोट से जूझ रहे हैं. अच्छी बात इस टीम के लिए यह है कि मुस्तफिजुर रहमान लौट आए हैं. टीम में तीन बदलाव हुए हैं. चाहर के साथ ही मोईन अली और मुकेश चौधरी भी बाहर हैं. इनकी जगह मुस्तफिजुर और समीर रिजवी आए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोई बदलाव नहीं किया.
चेन्नई-कोलकाता का आईपीएल 2024 में कैसा रहा खेल
आईपीएल 2024 में कोलकाता जीत के रथ पर सवार है. उसने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों जीते हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन, आरसीबी को सात विकेट और दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से पीटा. चेन्नई की बात करें तो उसने चार मुकाबले खेले हैं. दो जीत और दो हार उसके नाम है. उसने दोनों जीत घर में दर्ज की और आरसीबी व गुजरात टाइटंस को हराया. उसे दिल्ली व हैदराबाद से अवे मैचों में हार मिली है.
CSK-KKR का है हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में चेन्नई और कोलकाता के बीच 29 मैच खेले गए हैं. इनमें से 18 बार सीएसके जीती है जबकि 10 बार केकेआर को विजय मिली है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. चेपॉक में दोनों टीमों की टक्कर को देखा जाए तो यहां 10 मैच हुए हैं और सात बार चेन्नई जीती है. आईपीएल 2023 में जब ये दोनों टीमें टकराई थीं तब कोलकाता ने छह विकेट से कामयाबी हासिल की थी. उसे यह जीत सीएसके के घर में ही मिली थी. चेन्नई और कोलकाता दो बार आईपीएल फाइनल में भी भिड़े हैं जहां दोनों एक-एक बार जीते.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, महीष तीक्षणा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
इंपेक्ट सब्सटीट्यूशन: शिवम दुबे, मोईन अली, शेख राशीद, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरीन, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
इंपेक्ट सब्सटीट्यूशन: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, साकिब हुसैन.
ये भी पढे़ं
Exclusive: हार्दिक पंड्या की बूइंग पर पैट कमिंस ने कह दी कमाल की बात, बोले- बहुत मुश्किल है, भारत में फैंस...
IPL 2024: एमएस धोनी ने CSK Vs KKR मैच से पहले लगाए एक के बाद एक धमाकेदार शॉट्स, सुरेश रैना के भी होश उड़ गए
जायसवाल-मयंक-रिंकू नहीं, पैट कमिंस ने बताया इस नौजवान को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने से टीम इंडिया को होगा फायदा