मार्कस स्टोइनिस ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर पूरी तरह पानी फेर दिया और 124 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिला दी. स्टोइनिस 63 गेंदों में 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 124 रन बनाकर नाबाद रहे जिसका नतीजा ये रहा कि लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवरों में ही लक्ष्य पीछा कर लिया.
रिकॉर्ड रन चेज में लखनऊ की जीत
यह आईपीएल में रन-चेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी था. इससे पहले, कप्तान गायकवाड़ ने 60 गेंदों में नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट पर 210 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. गायकवाड़ का ये दूसरा आईपीएल शतक था जिसमें 12 चौकों और तीन छक्के शामिल थे. दूसरी तरफ शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 66 रन ठोके. लेकिन केएल राहुल की सेना ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 16 रन ही बना पाए. ऐसे में मैच के बाद राहुल ने पिच और टी20 क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया.
पिच 210 वाली नहीं थी: राहुल
मैच के बाद राहुल ने कहा कि, काफी स्पेशल जीत, खासकर तब जब इस तरह का गेम हो. हमें लगा कि हम मैच में काफी पीछे थे. इस तरह की जीत हासिल करना वो भी चेज में कमाल लगता है. चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की थी और गेंदबाजों पर दबाव बनाया था. मुझे इस पिच को देखने के बाद नहीं लगा कि यहां 210 रन बन सकते हैं. उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. पूरा क्रेडिट स्टोइनिस को जाना चाहिए.
राहुल ने आगे कहा कि स्टोइनिस ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्हें देखकर मजा आ गया. उन्होंने पावर हिटिंग नहीं की लेकिन उन्होंने स्मार्ट बैटिंग की. हमें नंबर 3 पर कोई निडर बल्लेबाज चाहिए था. पिछले तीन मैचों में जिसमें कुछ घर पर भी थे, हम 170 से आगे नहीं जा पाए. ऐसे में हमें टॉप 3 में एक पावर हिटर की जरूरत थी. राहुल ने टी20 क्रिकेट को लेकर कहा कि पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट में बदलाव आया है. 170-180 अब काफी नहीं हैं. आपको पावरप्ले में कमाल करना होता है. इम्पैक्ट प्लेयर से आपको गहराई और आजादी मिलती है. मैंने लंबे समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. वहीं उन्होंने पूरन को लेकर कहा कि कोई सेट प्लान नहीं है. ओपनर्स के अलावा कोई भी कभी भी जा सकता है. पिछले मैच में पूरन नंबर 3 पर गए थे. उम्मीद है कि मुझे किसी फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिलेगा.
ये भी पढ़ें: