लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चेपॉक के किले को तोड़कर 2024 इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ा उलटफेर किया. जीत के हीरो लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. लखनऊ ने तीन गेंद शेष रहते 211 रन बनाकर चेन्नई में आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज दर्ज किया. स्टोइनिस ने आईपीएल इतिहास की सबसे महान पारियों में से एक खेलते हुए अकेले दम पर केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को नाटकीय आखिरी ओवर में जीत दिलाई.
पॉल वल्थाटी का रिकॉर्ड टूटा
रिजल्ट के आधार पर, लखनऊ ने चेन्नई को पछाड़ दिया है और अब तक अपने आठ मैचों में से पांच जीतकर तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. लखनऊ ने चार दिनों में दूसरी बार गत चैंपियन को हराया है. स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 124 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और छह छक्के शामिल थे, जो आईपीएल के इतिहास में चेज के दौरान सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पॉल वल्थाटी के 13 साल पुराने आईपीएल रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 2011 के आईपीएल में मोहाली में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 120 रनों की पारी खेली थी. स्टोइनिस ने पारी के बाद अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया.
मैंने और पूरन ने प्लानिंग से खेला
स्टोइनिस को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इस बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा कि, इस तरह के मुकाबलों में कई सारे बेहतर ओपनिंग बैटर्स हैं जो मुझसे अच्छे हैं. ऐसे में जो हो रहा है उसे होने दें. कुछ गेंदबाज थे जिन्हें हम टारगेट करना चाहते थे. वहीं कुछ ऐसे थे जिनके सामने हम संभलकर खेलना चाहते थे. एक समय ऐसा भी आया था जब मुझसे बाउंड्री नहीं लग पा रही थी. ऐसे में मैंने पूरन को जिम्मेदारी दी और दबाव हटाने के लिए कहा.
मैं टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं
स्टोइनिस ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कहा कि मेरा रिश्ता ऑस्ट्रेलियाई कोच के साथ काफी अच्छा है. मुझे पहले ही पता था कि मुझे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने वाला है. ये काफी अच्छा है कि बच्चों की टीम में एंट्री हो और उन्हें खेलने का मौका मिला. मैं खुश हूं कि वो मेरी जगह ले रहे हैं. लेकिन खेलने के नजरिए से देखें तो मैं खेलना चाहता हूं और अपना योगदान देना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: