चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला गंवा दिया. चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऋतुराज गायवाकड़ की टीम ने 211 रन का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. लखनऊ के सामने चेन्नई के गेंदबाज बेबस नजर आए. रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर को छोड़कर सभी ने खूब रन लुटाए.
चाहर ने दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि जडेजा ने 2 ओवर में 16 रन दिए. हालांकि किफायती गेंदबाजी के बावजूद जडेजा के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने एक छक्का खाया और इसी के साथ उनके नाम अनचाहा डबल सेंचुरी हो गई. वो आईपीएल में 200 छक्के खा चुके हैं.
नंबर वन पर पीयूष चावला
इस लिस्ट में टॉप पर 213 छक्कों के साथ मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 207 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जडेजा ने छक्कों की डबल सेंचुरी लखनऊ के खिलाफ अपने पहले ओवर में की. लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस ने 8वें ओवर में उनकी गेंद पर छक्का लगाया.
स्टोइनिस लखनऊ की जीत के हीरो
मार्कस स्टोइनिस लखनऊ की जीत के असली हीरो बने. उन्होंने 63 गेंदों में नॉटआउट 124 रन ठोककर तीन गेंद पहले अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. स्टोइनिस के अलावा निकोलस पूरन ने 15 गेंदों पर 34 रन लुटाए. लखनऊ की ये इस सीजन की 5वीं जीत है. वहीं चेन्नई ने चौथी हार है.
ये भी पढ़ें: