चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आखिरकार घर पर सीजन की पहली हार मिली है. चेपॉक के किले पर लखनऊ की सेना ने फतह कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 210 रन ठोके. लेकिन लखनऊ ने इस लक्ष्य का पीछा 19.3 ओवरों में ही कर लिया. लखनऊ ने 4 विकेट गंवा 213 रन बना दिए. लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस थे जिन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर वो बल्लेबाजी की कि चेन्नई के गेंदबाज पूरी तरह पस्त हो गए. स्टोइनिस की बल्लेबाजी देख एमएस धोनी भी विकेट के पीछे से कुछ नहीं कर पाए. इस बल्लेबाज ने 63 गेंद पर नाबाद 124 रन की पारी खेली और चेन्नई को उसी के घर पर हरा दिया.
चेन्नई की तरफ से भी शतक निकला था और टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन ठोके थे. इसके अलावा शिवम दुबे ने भी 27 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से कुल 66 रन बनाए. लेकिन इन दोनों की पारी पर स्टोइनिस की पारी भारी पड़ी.
ओस ने हमारे लिए खेल बिगाड़ा
ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि दुबे इसलिए बल्लेबाजी के लिए देरी से आए क्योंकि जडेजा नंबर 4 पर आए. हमने पावरप्ले में ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया था. और इसके बाद वो ही बल्लेबाजी के लिए आने वाले थे. हमारा साफ प्रोसेस था कि विकेट गिरते ही जडेजा जाएंगे. गायकवाड़ ने आगे कहा कि हां हम इससे ज्यादा रन बना सकते थे. मुझे कभी नहीं लगा था कि इतने रन काफी होंगे. बस हमें ओस ने दिक्कत दी. लखनऊ ने जिस तरह से बैटिंग की उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए.
मैच की बात करें तो आखिरी ओवर में लखनऊ को 6 गेंद पर 17 रन बनाने थे लेकिन मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में स्टोइनिस ने 6,4,5, 4 ठोक मैच अपने नाम कर लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे. सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी. जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मार्कस स्टोइनिस 63 गेंद में 124 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई. उन्होंने चेन्नई को रिप्लेस किया, जो लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है. चेन्नई को अगला मैच 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है, जबकि लखनऊ की टीम 27 अप्रैल को इकाना में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें: