CSK vs RR: आर अश्विन ने रचा इतिहास, धोनी के घर पर वो कर दिखाया जो अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया

CSK vs RR: आर अश्विन ने रचा इतिहास, धोनी के घर पर वो कर दिखाया जो अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया
रचिन रवींद्र का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अश्विन

Story Highlights:

Ashwin Created History: अश्विन ने चेन्नई के चेपॉक में इतिहास बना दिया है

Ashwin Created History: अश्विन ने चेपॉक में कुल 50 विकेट पूरे कर लिए हैं

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी के रूप में चेन्नई में अपनी घर वापसी पर, रविचंद्रन अश्विन ने रविवार (12 मई) को संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के लिए खेलते हुए गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स चेपॉक में नया इतिहास बना दिया. राजस्थान के 141 के कम स्कोर का बचाव करने के दौरान अश्विन ने वो कर दिखाया जो अब तक चेन्नई के मैदान पर कोई गेंदबाज नहीं कर पाया . अश्विन कप्तान सैमसन के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को पावरप्ले में चलता किया. बाद में, अश्विन ने शिवम दुबे का बड़ा विकेट लिया, जो जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे थे. अश्विन ने अपने चार ओवरों में 2-35 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया.

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास


दुबे के विकेट के साथ, अश्विन ने चेपॉक में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. चेन्नई के चेपॉक में अब तक कोई गेंदबाज अश्विन से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है. स्टार भारतीय गेंदबाज अब इस मैदान पर चेन्नई के दिग्गज ड्वेन ब्रावो (44) से आगे निकल चुका है. कुल मिलाकर, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह के बाद अश्विन आईपीएल में एक ही वेन्या पर 50 से अधिक विकेट लेने वाले इतिहास के छठे गेंदबाज हैं. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एकमात्र ऐसा वेन्यू है जहां दो गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है.

IPL में चेन्नई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीविकेट
आर अश्विन50
ड्वेन ब्रावो44
एल्बी मोर्केल36
रवींद्र जडेजा34
दीपक चाहर23

 

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा