CSK vs RR: राजस्थान की लगातार तीसरी हार, चेन्नई ने चेपॉक में 5 विकेट से सैमसन की टीम को रौंदा, प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिंदा

CSK vs RR: राजस्थान की लगातार तीसरी हार, चेन्नई ने चेपॉक में 5 विकेट से सैमसन की टीम को रौंदा, प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिंदा
मैच के दौरान रन लेते कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हार दिया

CSK vs RR: चेन्नई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा है

राजस्थान रॉयल्स की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है लेकिन टीम वो हासिल करने में अब तक नाकाम रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरा स्टेज सेट था. संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम को अंत में 5 विकेट से हार मिली. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवा कुल 141 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया. इस जीत के साथ चेन्नई की टीम ने प्लेऑप्स की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं राजस्थान को अभी भी एक जीत का इंतजार है. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन रियान पराग ने बनाए. वहीं चेन्नई की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जीत के हीरो रहे.

राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कुछ समय के भीतर ही ये फैसला गलत साबित हुआ. पारी की शुरुआत के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर आए और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की. लेकिन दोनों ने टीम को बेहद धीमी शुरुआत दी. सिमरजीत सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल को 24 रन पर चलता कर दिया. इसके बाद जोस बटलर का विकेट गिरा. ये विकेट भी सिमरजीत सिंह ने ही लिया. बटलर ने 21 रन बनाए.

धीमे खेल के चलते राजस्थान को मिली हार


49 रन पर टीम ने अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए थे. अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग आए. संजू भी तेज खेलने में विफल रहे और 15 रन जोड़कर 15वें ओवर में वो भी आउट हो गए. राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज तेज नहीं खेल पाया. अंत में रियान पराग और ध्रुव जुरल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन रवींद्र जडेजा और सिमरजीत सिंह ने राजस्थान को रन नहीं बनाने दिए.

 

रियान पराग ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाया. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 18 गेंद पर 28 रन ठोके. दोनों ने मिलकर किसी तरह टीम के स्कोर को 141 रन तक पहुंचा दिया. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सिमरजीत. वहीं तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए.

 

 

 

प्लेऑफ्स की दौड़ में मजबूत स्थिति में चेन्नई


चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात करें तो टीम के लिए रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की शुरुआत की. हालांकि रचिन रवींद्र एक बार फिर फेल रहे और 27 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन ने 18 गेंद पर 27 रन ठोके. उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. इसके बाद क्रीज पर डेरिल मिचेल आए. मिचेल ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया. मिचेल ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए लेलकिन चहल ने उन्हें LBW कर पवेलियन भेज दिया. 67 के कुल स्कोर पर चेन्नई ने दो विकेट गंवा दिए थे.

 

चेन्नई को अब जीत के लिए 72 गेंद पर 75 रन बनाने थे. क्रीज पर मोईन अली आए. मोईन अली सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे कि नांद्रे बर्गर ने उन्हें 10 रन पर वापस भेज दिया. चेन्नई को अब जीत के लिए 48 गेंद पर 55 रन बनाने थे. अब क्रीज पर टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे आए. गायकवाड़ और दुबे ने मिलकर टीम को 13वें ओवर तक 92 रन तक पहुंचाया.

 

14वें ओवर में दुबे ने अश्विन की पहली गेंद पर छक्का मारा, दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर चौका ठोक खूब रन बटोरे. हालांकि अश्विन ने दुबे से बदला ले लिया और उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया. दुबे 11 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. अब टीम को 36 गेंद पर 35 रन बनाने थे. इसी विकेट के साथ अश्विन ने आईपीएल में 50 विकेट पूरे किए. अब क्रीज पर गायकवाड़ का साथ देने रवींद्र जडेजा आए. मैच फंस रहा था और राजस्थान की टीम धीरे धीरे मैच में वापसी कर रही थी.

 

जडेजा का विवादित रन आउट

 

15वें ओवर में रवींद्र जडेजा को जीवनदान मिला और अब टीम को 30 गेंद पर सिर्फ 26 रन बनाने थे. लेकिन तभी ऑब्सट्रक्टिंग दी फील्ड के चलते रवींद्र जडेजा को रनआउट होना पड़ा और इस रनआउट ने मैच  का पासा पलट दिया. सैमसन ने थ्रो फेंका और गेंद सीधे जडेजा की पीठ पर लगी. अंपायर ने अपील की और जडेजा को आउट करार दे दिया गया. अब टीम को 24 गेंद पर 21 रन बनाने थे और क्रीज पर समीर रिजवी थे. 129 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए थे और जीत के लिए अब 18 गेंद पर 13 रन बनाने थे. गायकवाड़ ने छक्का जड़ आंकड़े को 14 गेंद पर 5 रन पर ले आए. अंत में समीर रिजवनी ने बोल्ट के ओवर में लगातार दो चौके जड़ टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. मैच के हीरो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे जिन्होंने 41 गेंद पर 42 रन ठोके. वहीं राजस्थान की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें:

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा